भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर भाजपा द्वारा जारी पांचवी लिस्ट के बाद बवाल मच गया है। बता दें कि भाजपा ने पांचवीं लिस्ट (BJP fifth list) में ग्वालियर की पूर्व विधानसभा से पूर्व मंत्री माया सिंह (Former minister Maya Singh) को टिकट दिया है। जबकि भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल (BJP leader Munnalal Goyal) इस सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। जैसे ही पांचवी लिस्ट आने पर माया सिंह के नाम का ऐलान हुआ, मुन्नालाल गोयल के समर्थक इकट्ठा होना शुरू हो गए। उसके बाद उनके समर्थकों ने मुरार के बारादरी चौराहे पर चक्का जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया।
मुन्नालाल गोयल के समर्थक सुबह होते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक पहुंच गए। इस दौरान महल पर तैनात गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनसे झूमाझट भी हुई और वहां लगे बैरिकेड को लांघते हुए महल के मुख्य द्वार तक पहुंच गए। यहां डेढ़ से दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान मुन्नालाल गोयल के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई। हद तो तब हो गई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया महल से बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के आगे भी लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री माया सिंह भी महल से जुड़ी हैं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिश्तेदार हैं। इसके साथ ही वो ज्योतिरादित्य सिंधिया की मामी भी लगती हैं। मुन्नालाल गोयल भी सिंधिया समर्थक है, ऐसे में सिंधिया के सामने गोयल समर्थकों को साधना बड़ी चुनौती नजर आ रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे इन सभी लोगों से मिलने के लिए आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि दिग्गजों के टिकट नहीं हो पाए हैं और मैंने खुद मुन्नालाल गोयल का टिकट तीन बार करवाया है, ये सबको पता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ खड़ा हूं और मुन्ना के साथ खड़ा हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved