नई दिल्ली । आज जब भी आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स की बात होती है तो, योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ram Dev) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का नाम सबसे पहले आता है। पतंजलि ग्रुप की कई कंपनियां भी आज मार्केट में खुल चुकी है। उन्ही में से एक न्यूट्रीला फूड ब्रैंड बेचने वाली सोया फूड कंपनी रूचि सोया भी है। वहीं, अब रूचि सोया कंपनी के नए MD के रूप में बाबा राम देव के भाई को चुना गया है।
वैसे तो इस पद पर उनकी औपचारिकता अगस्त मेंं ही पूरी कर ली गई थी, लेकिन उस समय बहुत कुछ था जो निर्धारित नहीं हो सका था। उस समय आचार्य बालकृष्ण ने अपनी अतिव्यस्तता के कारण रूचि सोया के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया गया था और रूचि सोया की ओर से यह बताया गया कि उनकी जगह अब कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक रामभरत लेंगे।लेकिन उनको मासिक वेतन कितना मिलेगा उसका निर्णय बोर्ड द्वारा अब जाकर लिया गया है।
दरअसल, योग गुरु बाबा राम देव के एक छोटे भाई भी हैं। जिनका नाम राम भरत है। हालांकि, उनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, लेकिन इस खबर के सामने आते ही सभी लोग उन्हें भी जानने लगेंगे। क्योंकि, बाबा राम देव ने अपने छोटे भाई राम भरत को ही रूचि सोया कंपनी के नए MD के रूप में चुना है। अब से राम भरत ही रूचि सोया कंपनी की भागदौड़ संभालेंगे। इसके लिए रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को नोटिस भेज कर राम भरत को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति करने के लिए मंजूरी मांगी है।
बताते चलें, न्यूट्रीला फूड ब्रैंड बेचने वाली एक बड़ी सोया फूड कंपनी रूचि सोया पहले पतंजलि ग्रुप का हिस्सा नहीं थी, लेकिन पिछले साल पतंजलि ने रूचि सोया कंपनी को 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। तब से यह बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है। वहीं, अब बाबा रामदेव के भाई राम भारत को रूचि सोया बोर्ड में एक अहम् जगह मिली है। आज यानि 1 दिसंबर से रूचि सोया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राम भरत बन गए हैं।
वर्तमान समय में रूचि सोया कंपनी के डायरेक्टर बाबा रामदेव हैं। बाबा राम देव के भाई राम भरत के मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के बाद उनकी सैलरी पर गौर करें तो, उहे सालभर के मात्र 1 रुपये तनख्वाह दी जाएगी। गौरतलब है कि, साल 2017 में रुचि सोया के दिवालिया होने पर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने उसे खरीद लिया था। अब इस कंपनी में MD का पद रामभरत को दिया गया है। हालांकि, बालकृष्ण को भी कंपनी में अपनी सेवा देने का मौका मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved