img-fluid

फूल-माला से सजी जेसीबी पर रूबीना के निकाह में आई बारात, लगे ‘बाबा बुलडोजर’ के नारे

June 19, 2022


लखनऊ । किसी वाहन या घोड़ी पर नहीं (Not on any Vehicle or Horsen) फूल-माला से सजी जेसीबी पर (On JCB Adorned with Flowers) रूबीना के निकाह में आई बारात (Rubina’s Wedding Procession), ‘बाबा बुलडोजर’ के नारे भी लगे (Slogans of ‘Baba Bulldozer’) । बुलडोजर से बारात ले जाने का मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है। इस बारात को देखने वालों की भीड़ लगी थी।

वैसे भी उत्तर प्रदेश और बुलडोजर का पिछले कुछ सालों से कुछ ज्यादा ही गहरा नाता बन गया है। बहराइच के रिसिया ब्लॉक में लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले सलीम के यहां ये बारात आई थी। सलीम की बेटी के निकाह में बारात बुलडोजर से आएगी ये तो किसी ने सोचा भी नहीं था। जब इस बारात में दुल्हा ही बुलडोजर पर बैठकर आया तो पूरे गांववालों में उत्सुकता बढ़ गई और वो सब बुलडोजर पर बैठे दूल्हे को देखने के लिए पहुंच गए। सलीम की बेटी रूबीना से निकाह करने के लिए बहराइच जिले के ही श्रावस्ती से आई थी। बादशाह जो कि इस बारात के दूल्हे थे निकाह से पहले उन्हें बुलडोजर बिठाकर चौराहे पर घुमाया गया।

जब गांव वालों ने सुना कि दुल्हा बुलडोजर पर बैठकर शादी करने आया है तो सब देखने पहुंच गए। वहां पहुंचते ही सबकी हैरानी तब दोगुनी हो जब बारात में एक नहीं बल्कि 6-6 बुल्डोजर दिखाई दिए। दरअसल दूल्हे के अलावा बाराती भी बुलडोजर से ही आए थे। जब इसके बारे में बादशाह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोग हाथी, घोड़ा और गाड़ियों से तो बारात ले ही जाते हैं मैंने कुछ अलग करने की ठानी और बुलडोजर से बारात ले आया।

जब बादशाह अपने निकाह के लिए अपनी ससुराल पहुंचे तब घरातियों (लड़की पक्ष वालों) ने उन्हें बुलडोजर पर बैठाकर घुमाया और इस दौरान लोगों ने उत्साहित हो कर बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाए है। इसके अलावा यूपी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित किया था। सीएम योगी की बुलडोजरनीति के चलते माफियाओं में दहशत का माहौल है।

Share:

जब निरीक्षण के दौरान नरेंद्र मोदी की नए टनल में कचरे पर पड़ी निगाह

Sun Jun 19 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) प्रगति मैदान में (In Pragati Maidan) नए टनल (New Tunnel) के निरीक्षण के दौरान (During the Inspection) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की निगाह वहां कचरे पर पड़ी (Eyes on the Garbage there) तो उन्होंने उसे फौरन खुद उठाया (They picked it up Themself) और बाद में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved