img-fluid

MP Shooting : रूबीना ने देश को दिलाया ओलंपिक कोटा, विश्व पैरा निशानेबाजी में जीता स्वर्ण

June 17, 2021

भोपाल। जबलपुर की रूबिना फ्रांसिस ने पेरू (लीमा) में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप निशानेबाजी स्पर्धा में इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में 238.1 अंकों के साथ नया विश्व कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ उन्होंने भारत को पैरा ओलंपिक के लिए कोटा स्थान दिलाया। उनसे पहले तुर्की के अयसेगुल पेहलीवनलर (237.1 अंक) के नाम विश्व कीर्तिमान था, जो उन्होंने वर्ष 2017 में ओसिजेक में संपन्ना पैरा वर्ल्ड कप में बनाया था।

रूबिना मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता साईमन पेशे से मोटर मैकेनिक हैं जबकि मां सुनीता एक निजी नर्सिंग होम में काम करती हैं। पिता ने बताया कि रूबिना ने देश का गौरव बढ़ाया है। ईश्वर ऐसी बेटी सबको दे, जो माता-पिता के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

वर्ष 2017 से मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रहीं रूबिना ने अंतरराष्ट्रीय पैरा स्पर्धाओं में देश को दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक दिलाए हैं। रूबिना ने वर्ष 2017 में बैंकाक में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में जूनियर विश्व कीर्तिमान बनाते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। वर्ष 2019 में क्रोएशिया में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप में देश को कांस्य पदक दिलाया था। राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 10 स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुकी हैं।

Share:

ICC WTC फाइनल से पहले जारी हुई टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली को एक स्थान का फायदा

Thu Jun 17 , 2021
  नई दिल्ली । आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) के फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग (test ranking) जारी कर दी है. इसमें बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved