रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव टेलीविजन जगत के सबसे पॉपुलर कपल्स (Popular Couples) में से एक हैं। दोनों ने साथ में ज़ी टीवी के मशहूर धारावाहिक छोटी बहू (serial chhoti bahu) में साथ में काम भी किया है।
फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार ‘बिग बॉस 14 ‘ की विजेता एवं टेलीविजन की संस्कारी बहू रुबीना दिलैक और अभिनेता अभिनव शुक्ला की शादी की आज चौथी सालगिरह है। इस खास मौके पर रुबीना दिलैक ने अपनी शादी और रिसेप्शन की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ साझा की है, जो वायरल हो रही है। रुबीना और अभिनव टेलीविजन जगत के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साथ में ज़ी टीवी के मशहूर धारावाहिक छोटी बहू में साथ में काम भी किया है। इस धारावाहिक में रुबीना लीड रोल में राधिका का किरदार निभा रही थी, तो वहीं अभिनव इस धारावाहिक में विक्रम के किरदार में थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस धारावाहिक के दौरान दोनों के बीच कुछ भी नहीं था, बल्कि उस समय रुबीना का नाम धारावाहिक के लीड एक्टर अविनाश सचदेव के साथ जुड़ा। लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का ब्रेअकप हो गया। साल 2015 में अभिनव ने अपने दोस्त के यहां गणपति पूजा में रुबीना को देखा और उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे। इसके बाद दोनों की दोस्ती और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और जल्द ही इस रिश्ते ने प्यार का रूप ले लिया। एक -दूसरे को तीन साल तक डेट करने के बाद रुबीना और अभिनव ने शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों की मैरेड लाइफ कुछ दिन तो ठीक रहीं लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई और बात तलाक तक पहुँच गई। इसके बाद दोनों ने साल 2020 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार एक मजबूत बॉन्डिंग देखी गई, जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया। रुबीना इस शो की विनर रहीं और इसके साथ ही उन्होंने अपने निजी जीवन के प्यार भरे रिश्ते को भी जीता और अब रुबीना और अभिनव की लाइफ में सबकुछ सही चल रहा है और दोनों अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved