img-fluid

बेटियों के जन्म के बाद रात में उठ-उठकर रोती थीं रुबीना दिलैक, पति ने की ऐसी मदद

April 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने कुछ वक्त पहले जुड़वां बच्चियों (twin girls) को जन्म दिया है। कुछ वक्त ब्रेक लेने के बाद उन्होंने पॉडकास्ट (podcast) शुरू किया जिसमें अपनी प्रेग्नेंसी से डिलीवरी तक पर बात कर रही हैं। हाल ही में रुबीना ने बताया कि जब इधा और जीवा को जन्म देने के बाद वह सो नहीं पा रही थीं। इस वजह से रात में उठ-उठकर रोती थीं। फिर पति अभिनव ने उनकी मदद की।

उठकर रोती थीं रुबीना
रुबीना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पति अभिनव उनके साथ हैं। अपने पॉडकास्ट में रुबीना ने बताया, मैं रात में सो नहीं पाती। एक ऐसा टाइम था जब फूट-फूटकर रोने लगी थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे हेल्प चाहिए। मैं रात में उठ-उठकर रोती थी। उठती थी तो रोती थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था। मैं सो नहीं पा रही हूं। तब एक दिन अभिनव ने कहा, ऐसा करते हैं, मैं एक बेटी के साथ सो जाता हूं। मां दूसरी को दूसरे रूम में ले जाएंगी। तुम अलग कमरे में सो जाओ।


अभिनव ने जबरदस्ती भेजा
रुबीना ने बताया कि ये बातचीत 10 दिनों से चल रही थी। वह खुद से कहती थीं कि अच्छा नहीं लग रहा। वक्त निकालना होगा। वह बोलीं, अगर मुझे 3 से 4 घंटे मिल जाएंगे तो शायद अच्छा लगेगा। मुझे शायद 4 घंटे की अच्छी नींद मिल जाए। मुझे अच्छा नहीं लग रहा तो 10वें दिन , अभिनव ने मुझे जबरदस्ती दूसरे कमरे में भेजा और कहा, मैं संभाल लूंगा, जाकर सो जाओ।

नहीं बन पा रहा रूटीन
रुबीना ने बताया कि उन्हें बेटियों के लिए रूटीन बनाना है। उनका शेड्यूल बनना जरूरी है । उन्हें समय पर सोना चाहिए, वक्त पर नहाना चाहिए, वक्त पर खाना खिलाया जाना चाहिए। इसलिए वे लोग रूटीन बनाने में काफी चैलेंज फेस कर रहे हैं।

Share:

मस्क ने फिर निकाला पैसा वसूलने का नया तरिका, अब X पर अकाउंट बनाने के भी लगेंगे पैसे!

Tue Apr 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। एलन मस्क द्वारा ट्विटर (Twitter by Elon Musk)को टेकओवर (takeover)करने के बाद प्लैटफॉर्म (platform)पर कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। मस्क ने इसका नाम बदलकर X कर दिया, साथ ही UI और ब्लू टिक को लेकर भी कई चेंज देखा गया है। अब मस्क ने फिर X को लेकर एक बड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved