• img-fluid

    आठ महीने में दूसरी बार Corona Positive हुई रुबीना दिलैक, कहा- तीसरी लहर ने फिर एक बार….

  • January 13, 2022

    डेस्क। देश- दुनिया में एक बार फिर कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर देश में कोरोना प्रतिबंध लगाया जा रहा है। देश- दुनिया के अलावा मनोरंजन जगत में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है।

    बीते कई दिनों से लगातार मनोरंजन जगत के कई कलाकार इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी क्रम में टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस 14 विजेता रुबीना दिलैक एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गईं। हालांकि, अभिनेत्री अब इस वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इस संक्रमण को मात देने के बाद अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की।

    अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को इस बारे में बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन अब वह पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री इस संक्रमण की चपेट में आई हों। इससे पहले भी अभिनेत्री इस वायरस से 8 महीने पहले संक्रमित हो चुकी हैं।


    पहली बार संक्रमण की चपेट में आने पर अभिनेत्री ने दवाइयां ली थी, जिसकी वजह से उनका वजन भी बढ़ गया था। एक बार फिर उन्हें कोरोना की इस कठिन यात्रा से गुजरना पड़ा। अभिनेत्री ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

    रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा ‘तीसरी लहर ने फिर एक बार मेरी तबीयत बिगाड़ दी, लेकिन आगे बढ़ने की मेरी जिद को वह मिटा नहीं सकी। मैं हमेशा अपने जीवन में छोटी जीत का भी जश्न मनाती हूं और इसलिए यह आदत जिंदगी को खूबसूरत बनाती है।’

    इस जानकारी के साथ ही अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज भी साझा किया। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह अब इस संक्रमण से पूरी तरह रिकवर हो गई है। पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इन तस्वीरों में हम मेहरून रंग के क्रॉप टॉप और पैंट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

    इससे पहले दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर अभिनेत्री शिमला में अपने माता-पिता के घर में रही थीं। कोरोना के दौरान अपनी कड़ी लड़ाई के बारे में बताते हुए रुबीना ने कहा था कि उन्हें बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा था। उन्होंने बताया था कि दवाई के कारण बढ़े वजन की वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी फोटोज और पोस्ट के साथ फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा।

    Share:

    इन्दौर में जनवरी अंत तक कोरोना पीक आने की संभावना

    Thu Jan 13 , 2022
    फरवरी के पहले हफ्ते तक पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मरीज बढ़ेंगे… 4 से 5 हजार मरीज भी 24 घंटे में इंदौर में मिलने की संभावना इंदौर। कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में देशभर में इजाफा हो रहा है। 1100 से अधिक मरीज इंदौर (Indore) में ही बीते दो दिनों से मिल रहे हैं। विशेषज्ञों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved