गर्मी में तेज़ धूप स्किन का सारा नूर छीन लेती है। धूप में निकलने से सनबर्न और स्किन टैन की समस्या रहती है। एक बार स्किन पर टैन आ जाए तो इसे दूर होने में महीनों लग जाते हैं। चेहरे पर टैनिंग चेहरे (Tanning face) की खूबसूरती पूरी तरह छीन लेती है। आप भी स्किन टैन से बचना चाहते हैं या स्किन की ड्राईनेस दूर करके चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो दूध की मलाई का इस्तेमाल करें।
मलाई से स्किन की रंगत में निखार आता है। मलाई में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड (Lactic acid) स्किन पर होने वाली टेनिंग को दूर करता है। इससे स्किन नैचुरल तरीके से निखरती है। काले धब्बों से छुटकारा मिलता है, साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है। आइए जानते हैं कि मलाई का इस्तेमाल स्किन की किन-किन समस्याओं को दूर करने के लिए कैसे किया जा सकता है।
ड्राई स्किन के लिए मलाई का पैक:
मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन (Dry skin) से निजात दिलाएगा। एक चम्मच मलाई (Cream) को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और उसके बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें।
डेड स्किन निकालने के लिए मलाई:
मलाई नेचुरल एक्सुलाइटर है और यही वजह है कि यह आपकी डेड स्किन (Dead skin) की समस्या को दूर करती है। मलाई का इस्तेमाल आप ओटमिल (Oatmill) के साथ कर सकते हैं। इसे अपनी त्वचा पर स्क्रब की तरह ही इस्तेमाल करें। आप इसे कोहनी, गर्दन, घुटनों, पैरों और हाथों पर अच्छे से लगाएं आपको डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा।
चेहरे की क्लिंजिंग के लिए बेस्ट है:
मलाई नेचुलर क्लिंजर का काम भी करती है। यह बंद रोम छिद्रों को खोलने और त्वचा पर जमी धूल को हटाने में मदद करती है। इसके लिए आपको एक चम्मच मलाई और एक चम्मच नींबू रस (Lemon juice) के साथ मिलाकर स्किन की मसाज करें और थोड़ी देर में वॉश कर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved