पुराने वाहनों पर बकाया टैक्स को लेकर फिर चलेगा अभियान
इन्दौर। परिवहन विभाग द्वारा अब एक बार फिर वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू की जा रही है। सालभर पहले शुरू हुई इस योजना में टैक्स वसूली में फायदा हो रहा था, लेकिन कोरोना के कारण सबकुछ रुक गया। अब एक बार फिर विभाग टैक्स भरने के लिए 31 मार्च 2021 तक की मोहलत दे रहा है।
प्रदेश में कई वाहन, जिनमें ट्रक, बस और अन्य व्यावसायिक वाहन शामिल हैं, पर करोड़ों रुपयों का टैक्स बकाया है। कई वाहन तो ऐसे हैं, जो सड़क से गायब हो चुके हैं, यानी उनकी लाइफ खत्म हो चुकी है या फिर वे भंगार हो चुके हैं। कई वाहनों को आरटीओ ने जब्त कर अपने कब्जे में ले रखा है, लेकिन इनसे टैक्स नहीं मिल रहा है। इसको लेकर वन टाइम सेटलमेंट योजना पिछले साल लागू की गई थी। इस योजना में वाहन मालिकों को राहत देते हुए एकमुश्त टैक्स भरने पर छूट दी गई थी, लेकिन कोरोना के चलते यह अभियान आगे नहीं बढ़ सका। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि अब एक बार फिर विभाग ये अभियान शुरू करने जा रहा है। ऐसे वाहन मालिकों को बकाया टैक्स भरने के लिए पहले 31 मार्च 2020 की तारीख दी गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved