• img-fluid

    छुट्टी के बावजूद आज और कल खुला रहेगा RTO

  • April 08, 2023

    • टैक्स, परमिट, फिटनेस से जुड़े अटके मामलों का होगा समाधान

    उज्जैन। अगले दो दिन प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों की छुट्टी है, लेकिन इस दिनों में भी प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिस खुले रहेंगे। इसे लेकर परिवहन मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि कुछ समय पहले लागू हुए वाहन पोर्टल के बाद पूरे प्रदेश में वाहनों खासतौर पर कमर्शियल वाहनों से जुड़े कामों की कई तरह की शिकायतें आ रही हैं। इन छुट्टी के दिनों में अधिकारी कार्यालय खोलकर इनका समाधान करेंगे।


    कल गुड फ्राइडे और आज शनिवार और परसो रविवार के कारण तीन दिनों की लगातार छुट्टी मिलने से शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी काफी खुश थे। लेकिन परिवहन विभाग के लोगों की यह खुशी गायब हो चुकी है। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों पर इन तीन दिनों में भी काम होगा। इस दौरान आम लोगों से जुड़े काम जैसे लाइसेंस या वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर जैसे काम नहीं होंगे, बल्कि जो काम वाहन पोर्टल लागू होने के बाद अटक रहे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। पूरे प्रदेश से कई लोगों की इसे लेकर शिकायतें मिल रही थी कि गाडिय़ों का टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है, परमिट के नए या रिन्युअल के आवेदन नहीं हो रहे हैं, फिटनेस आवेदनों में दिक्कत आ रही है। डीलर्स भी नए वाहनों का टैक्स जमा करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसे देखते हुए इन तीन दिनों में ऐसे सभी प्रकरणों का निराकरण विभाग के अधिकारी एनआईसी के साथ मिलकर करेंगे, जो समस्या होगी उसका तुरंत समाधान किया जाएगा और सिस्टम से ऐसी समस्याओं को हमेशा के लिए दूर भी किया जाएगा, जिससे आगे भी परेशानी ना हो।

    Share:

    आज सुबह देखा 768 एमसीएफटी पानी था डेम में

    Sat Apr 8 , 2023
    महापौर, निगम आयुक्त, एमआईसी सदस्य पहुँचे गंभीर डेम एक दिन छोड़कर होगा शहर में जल प्रदाय-अगस्त तक एक दिन छोड़कर पानी दिया जा सकता है उज्जैन। गंभीर डेम में ढाई महीने का पानी शेष है तथा एक दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का निर्णय हो सकता है। आज सुबह महापौर एवं अधिकारी गंभीर डेम पहुँचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved