img-fluid

18 अप्रैल को कोकता स्थित नए भवन में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा RTO

April 15, 2022

भोपाल। राजधानी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) 18 अप्रैल तक पूरी तरह से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बने नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। 14 अप्रैल को भगवान महावीर, डा भीमराव आंबेडकर की जयंती का अवकाश है। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकश है। 16 अप्रैल शनिवार और 17 अप्रैल को रविवार का अवकाश है। इससे सात नंबर मानसरोवर काम्प्लेक्स आरटीओ के पुराने भवन से कंप्यूटर सिस्टम सहित अन्य सामग्री की शिफ्टिंग आसानी से की जा सकेगी। 18 अप्रैल सोमवार से कोकता स्?थित नए भवन में ही आरटीओ संबंधित सभी काम होंगे।


बता दें कि बीते दिसंबर में आरटीओ से सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को कोकता में शिफ्ट किया गया था। पुराने भवन से पंजीयन, फिटनेस, स्थानांतरण सहित अन्य शाखाओं को शिफ्ट नहीं किया गया था। इससे लोगों को आरटीओ संबंधी कार्य कराने के लिए पुराने व नए भवन में जाना पड़ता था। अब एक ही जगह आरटीओ शिफ्ट होने से शहरवासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक ही आरटीओ भवन में संबंधित कार्य हो जाएंगे। अभी आरटीओ में रोजाना 350 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, 250 लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाता है। 300 वाहनों के पंजीयन होते हैं। 100 आवेदन अलग-अलग मार्गों पर परमिट लेने के आते हैं। 50 अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। 200 वाहनों की फिटनेस होती है।150 वाहनों का स्थातांरण होता है। रोजाना आरटीओ में 1500 से 2000 लोग आवाजाही करते हैं। दिसंबर से ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को कोकता में शिफ्ट किया, तभी से लोगों की परेशानियां बढऩे लगी थीं। लोगों को लाइसेंस बनवाने के लिए कोकता बायपास ट्रांसपोर्ट नगर जाना पड़ रहा है। साथ ही वाहनों का पंजीयन, फिटनेस, स्थानांतरण सहित अन्य कार्यों के लिए सात नंबर मानसरोवर काम्प्लेक्स जाना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा। सोमवार से आरटीओ संबंधी पूरे कार्य कोकता में होने लगेंगे। इससे लोगों की परेशानी कम होगी। आरटीओ के अधिकारी व कर्मचारी दोनों नए भवन में आरटीओ संबंधी लोगों के कार्य करने के लिए सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रहेंगे।

Share:

मप्र कांग्रेस फिर लाएगी वचन पत्र, आमजन से विचार कर होगा तैयार

Fri Apr 15 , 2022
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनाई समिति भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी पार्टी द्वारा जनता के सामने घोषणा पत्र की जगह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved