- सुबह 6 बजे से भरतपुरी और नागझिरी चौराहे पर 60 बसों की फिटनेस चेक की-ऑक्सफोर्ड स्कूल की दो बसों के फिटनेस निरस्त किए
उज्जैन। आरटीओ और उनकी टीम ने आज सुबह 6 बजे से स्कूल बसों का औचक निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया ढाई घंटे तक चले इस चैकिंग अभियान में 60 बसों के फिटनेस चेक किए गए। देवास और इंदौर रोड पर सबसे अधिक निजी स्कूल हैं जिनमें बसें बच्चों को आने जाने में इस्तेमाल की जाती है, इनमें से कई स्कूलों में अनफिट बसें चल रही है। इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी और कोर्ट के भी निर्देश थे।
इसी के चलते आज सुबह 6 बजे आरटीओ संतोष मालवीय और उनके साथ उडऩ दस्ते के निरीक्षक तथा अन्य कर्मचारियों की टीम ने पहले भरत पूरी चौराहे और बाद में नागझिरी चौराहे पर स्कूल जाने वाली बसों की चैकिंग की ढाई घंटे की। इस अभियान में 60बसों को चेक किया गया जिनमें दो बसों के फिटनेस खराब पाए गए। यह बसें ऑक्सफोर्ड जूनियर कालेज की थी। इन बसों के फिटनेस निरस्त कर दिए गए हैं और भविष्य में स्कूल संचालकों को इन्हें नहीं चलाने की चेतावनी दी गई है, वहीं जिन बसों में महिला केयरटेकर और अन्य संसाधन नहीं पाए गए। उन बच्चों को आज चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। भविष्य में यदि फिर से यह कमी पाई गई तो संबंधित स्कूल संचालक और बस चालक पर कार्रवाई होगी। आरटीओ मालवीय ने बताया कि स्कूल बसों के फिटनेस जांचने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।