• img-fluid

    18 अप्रैल को 14 घंटे नहीं काम नहीं करेगा RTGS, RBI ने बताया कारण

  • April 13, 2021

    नई दिल्ली। पैसे ट्रांसफर से जुड़ा कोई भी काम आप इस सप्ताह शनिवार तक निपटा लें. दरअसल, 18 अप्रैल 2021 यानि रविवार को रात 12.01 बजे से दोपहर 2 बजे तक RTGS सेवा काम नहीं करेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बताया है कि इस दौरान मनी ट्रांसफर (money transfer) का काम नहीं हो सकेगा. वजह बताते हुए RBI ने कहा कि आपदा के समय RTGS सिस्टम की रिकवरी स्पीड (RTGS System Recovery Speed) को बढ़ाने के लिए 18 अप्रैल को RTGS की टेक्निकल टीम इसके अपग्रेडेशन पर काम करने वाली है, जिसके चलते सेवाएं बाधित रहेंगी. साथ में यह भी कहा गया है कि 17 अप्रैल समाप्त होने के बाद 18 अप्रैल को रात 12.01 मिनट से दोपहर 2 बजे तक RTGS काम नहीं करेगा. आरबीआई ने ग्राहकों से अपील की है कि अगले रविवार को इस शेड्यूल का ध्यान रखकर ही अपने पेमेंट ऑपरेशंस की प्लानिंग करें.



    RBI ने अपने बयान में कहा कि भले ही रविवार को RTGS मनी ट्रांसफर सर्विस काम नहीं करे, लेकिन NEFT के जरिये लोग अपना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हर दिन की तरह ही कर पाएंगे. इस वजह से लोगों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने या डिजिटल पेमेंट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
    RBI ने पिछले सप्ताह ही देश में NBFCs, फिनटेक स्टार्टअप्स (Fintech Startups) और पेमेंट बैंक को RTGS और NEFT के जरिये फंड्स ट्रांसफर करने की अनुमति दी है. RBI के इस फैसले से बैंकों के अलावा दूसरे वित्तीय संस्थान भी RTGS और NEFT के जरिए लेनदेन करने की फैसिलिटी ऑफर कर सकेंगे. फिनटेक कंपनियों, पेमेंट कंपनियों को RTGS और NEFT की मंजूरी दी गई है.
    मालूम हो RBI ने Paytm, PhonePe जैसे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) को बड़ी राहत दी है. साथ ही पेमेंट बैंक की बैलेंस लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. इससे नॉन-बैंक यूजर्स अब एक दिन में 2 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे. अब आप मोबाइल वॉलेट से कैश विड्रॉ कर सकेंगे. हालांकि यह फायदा उन्हीं को मिलेगा जिनकी KYC हो चुकी है.

    Share:

    CM Shivraj ने हिंंदू नववर्ष और चैत्रनवरात्र पर दी शुभकामनाएं, लोगों से की घर पर ही पर्व मनाने की अपील

    Tue Apr 13 , 2021
    भोपाल। देश में आज नव संवत्सर हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड (Nav Samvatsar Hindu New Year, Chaitra Navratri, Baisakhi, Gudi Padwa and Chetichand) की धूम है। चैत्र नवरात्र आज मंगलवार से आरंभ रहा है। चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष (Chaitra Navratri to Hindu New Year) की शुरूआत होती है। हिंदू पंचांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved