मुंबई। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते कई प्रदेशों ने हवाई यात्रा से पहले RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य कर दिया है। इसी बीच देश कि आर्थिक राजधानी काही जाने वाली मुंबई मे भी तेजी बढ़ते मामले सभी को डरा रहे है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 12 मई 2021 को एक आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के महाराष्ट्र में आने पर रोक लगा दी गई थी। यात्रियों को प्रवेश करने के पहले अपनी 24 घंटे के अंतराल में टेस्ट कराई हुई कोरोना रिपोर्ट दिखानी होती थी। रिपोर्ट नेगेटिव होती थी, तभी किसी को आने की अनुमति मिलती थी। निगेटिव रिपोर्ट ना होने पर एयरपोर्ट पर टेस्ट कराने के बाद ही लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत दी जाती थी।
लेकिन अब अगर मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट (RT PCR Negative Report) की जरूरत नहीं पड़ेगी। परंतु यह उन्हीं यात्रियों पर लागू होगा, जो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले चुके हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
अब RT-PCR रिपोर्ट की नहीं होगी जरूरत
महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक, डोमेस्टिक एयरलाइंस पैसेंजर्स ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले ली है तो आपको मुंबई एयरपोर्ट सहित पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में जाने के लिए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट नहीं देना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved