img-fluid

बंगाल में दाखिल होने से पहले RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, PM मोदी से मिलेंगी ममता, बढ़ाई कई पाबंदियां

January 06, 2022

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (corona) के मामलों में आए उछाल के बाद राज्य (State) में सख्त पाबंदियां लागू की जा रही हैं। दूसरे राज्यों (states) से जारी आवाजाही को सीमित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने राज्य में दाखिल होने के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट (Report) का होना जरूरी कर दिया गया है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस (digital press conference) को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों तक हम कोविड-19 (COVID-19) मामलों की निगरानी करेंगे, यदि मामलों में उछाल आता है तो सख्ती और भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों के बीच वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  से मुलाकात करेंगी।


ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बताया कि गुरुवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 14022 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार 42 हो गई है। सीएम ममता ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात डिजिटल होगी। गुरुवार को राज्य भर में कोविड-19 के 2,075 मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाकर 403 कर दी गई है।राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी (positivity) दर 23.17%, मृत्यु दर 1.18% दर्ज की गई। 19 हजार से ज्यादा बेड अभी भी खाली हैं।

 

 

 

 

 

 

Share:

Indore: स्पा सेंटर में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट विदेशी युवक-युवतियों की रंगेहाथों गिरफ्तारी  

Thu Jan 6 , 2022
इंदौर। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने गुरुवार को मसाज सेंटर (massage center) पर छापा (raid) मार कार्रवाई करते हुए हाई-प्रोफाइल (high-profile) सेक्स रैकेट (sex racket) का पर्दाफाश किया है। ये सेक्स रैकेट (sex racket)  विजयनगर (Vijayanagar) इलाके के शगुन आर्केड टाउनशिप (Arcade Township) में चल रहा था। यहां स्पा सेंटर पर छापामार (guerrilla) कार्रवाई करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved