img-fluid

‘RSS का एजेंडा…’, एक फिल्म को लेकर बुरी तरह भड़के CM विजयन, लगाए गंभीर आरोप

April 09, 2024

कोल्लम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बुरी तरह भड़के हुए हैं। इस फिल्म के बहाने उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर मंगलवार को एक बार फिर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह राज्य को नीचा दिखाने के भगवा संगठन के एजेंडे का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की कल्पना में एक ‘साफ झूठ’ गढ़ा गया और राज्य की छवि खराब करने के लिए इसे एक फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया।

विजयन ने कोल्लम के चावरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि न केवल केरलवासी बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के लोग भी इस फिल्म के खिलाफ पहले ही अपना कड़ा विरोध दर्ज करा चुके हैं। ‘द केरल स्टोरी’ के दूरदर्शन पर प्रसारण को लेकर पैदा विवाद के बीच केरल में एक कैथोलिक संगठन ने ‘गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के तहत छात्राओं के लिए यह फिल्म प्रदर्शित की। प्रमुख सिरो मालाबार कैथोलिक चर्च के तहत ‘इडुक्की डायोसिज’ ने पिछले सप्ताह कक्षा 10, 11 एवं 12 की छात्राओं के लिए फिल्म का प्रदर्शन किया था।


छात्राओं को ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने के बाद उनसे इस फिल्म पर चर्चा करने एवं इसकी एक समीक्षा लिखने को कहा था। वियजन इसी संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ केरल की महिलाओं के एक ग्रुप की कहानी बयां करती है, जिन्हें इस्लाम में परिवर्तित होने और ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। विजयन ने आरोप लगाया कि फिल्म को स्पष्ट ‘राजनीतिक इरादे’ के साथ बनाया गया था और इसे ज्यादा प्रचारित करना भी सोचा-समझा एजेंडा हो सकता है।

विजयन ने लोगों को आगाह किया कि वे RSS और संघ परिवार के जाल में न फंसें, जो उनके मुताबिक अपने इरादों को पूरा करने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म में राज्य को खराब तरीके से चित्रित करने की कोशिश की गई है, लेकिन केरल एक ऐसी जगह है, जहां लोग धार्मिक और जातिगत मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुट होकर रहते हैं। हालांकि, विजयन ने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए चर्च के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।

Share:

बायजू पैसा उधार लेकर कर्मचारियों को दे रहा सैलरी, इन लोगों को मिलेगा पूरा वेतन

Tue Apr 9 , 2024
नई दिल्ली: बायजू (Byju) ब्रांड की मूल एडटेक कंपनी थिंक एंड लर्न ने 9 दिन की देरी के बाद अपने कर्मचारियों को मार्च का वेतन (march salary) देना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पेमेंट प्रोसेस अगले 10 दिन में पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने कर्मचारियों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved