• img-fluid

    RSS को बताया गुरु तो टी-शर्ट पर ली चुटकी, पढ़ें राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • December 31, 2022

    नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शनिवार को राजधानी दिल्ली में कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण देने का है. इस बीच क्या भारतीय जनता पार्टी के सांसद और उनके चचेरे भाई वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे, इस पर राहुल ने कहा कि वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये. फिलहाल वरुण अभी बीजेपी में हैं और पीलीभीत से लोकसभा सांसद हैं. हालांकि कई मुद्दों पर वरुण गांधी केंद्र सरकार पर हमला करते रहे हैं.

    राहुल गांधी की पीसी के दौरान जब यह सवाल किया गया कि क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे, इस पर राहुल गांधी ने कहा, “वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) से करिए.” उन्होंने आगे कहा, “वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं उनको दिक्कत हो जाएगी.”

    बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहरः राहुल
    पीसी के दौरान राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए जीत बहुत मुश्किल होगी और जमीन पर बीजेपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है. राहुल ने कहा, “मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है बीजेपी के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा… बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है.”

    भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता और उनकी (राहुल की) सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं. उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है.” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है.

    ठंड और टी-शर्ट पर क्या बोले राहुल गांधी
    टी-शर्ट की बात पर राहुल ने कहा, “यात्रा के बाद मैं वीडियो बना दूंगा कि ठंड में कैसे टी-शर्ट में रहा जा सकता है.” फिर मजाक करते हुए राहुल ने कहा, “मैं ठंड से नहीं डरता, मुझे ठंड नहीं लग रही है. जब लगेगी तब स्वेटर पहन लूंगा.”


    जयराम ने कहा था-राहुल मोटी चमड़ी वाले
    इससे पहले राहुल की टी-शर्ट पहनने को लेकर पार्टी के नेता और कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे सवाल पूछा गया तो वह हंसने लगे. उन्होंने कहा, “मैं इसका क्या जवाब दूं. ये कहूं कि थिक स्किन (मोटी चमड़ी) है, इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती.”

    बीजेपी और आरएसएस मेरे लिए गुरु की तरह: राहुल
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और आरएसएस उनके लिए गुरु की तरह हैं. राहुल ने कहा कि मैं दोनों को अपना गुरु मानता हूं. उन्होंने कहा कि जिस मकसद से मैंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी वह सफल होती दिख रही है. नफरत और हिंसा के खिलाफ यह यात्रा निकाली गई थी.

    सरकार अपनी गलती स्वीकार करे, छिपे नहीं: राहुल
    सेना को लेकर हाल में दिए गए अपने बयान पर राहुल गांधी ने कहा, “जब मैं सरकार पर हमला करता हूं, तो वे कहते हैं कि मैं सेना पर हमला कर रहा हूं… सरकार को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और सशस्त्र बलों के पीछे नहीं छिपना चाहिए.” उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं. डोकलाम और तवांग का घटनाक्रम कुछ बड़ा करने की तैयारी का ही उनका हिस्सा है.

    कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, “मैं आरएसएस/बीजेपी को अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे लगातार याद दिलाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए.” विपक्षी दलों की यात्रा पर रिएक्शन करते हुए राहुल ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विपक्ष का हर नेता कांग्रेस के साथ है, लेकिन मैं समझता हूं कि कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं.

    Share:

    ट्रेन में टिकट चेकिंग के विरोध में गुस्साई भीड़ ने किया पथराव, 5 TTE समेत कई घायल

    Sat Dec 31 , 2022
    पटना: बिहार की एक ट्रेन में शुक्रवार देर शाम पथराव का मामला सामने आया है. समस्तीपुर मंडल के तहत मधेपुरा जिले में यह घटना हुई. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले में शुक्रवार शाम ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के तुरंत बाद गुस्साई भीड़ द्वारा पथराव किया गया. इससे 6 यात्री गंभीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved