• img-fluid

    RSS के सरकार्यवाह होसबाले ने काशी-मथुरा के मंदिरों का उठाया मुद्दा, कहा- राम मंदिर जैसे आंदोलन की जरूरत नहीं है

  • March 18, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने काशी और मथुरा के मंदिरों (temples of kashi and mathura) का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने साफ किया है कि इन दोनों शहरों के मंदिरों के लिए राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) जैसे आंदोलन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी परेशानियों के लिए एक ही तरीका नहीं अपनाया जा सकता। रविवार को होसबाले को दोबारा संघ का सरकार्यवाह चुना गया है।


    होसबाले ने मामले को अदालत में होने की बात कही। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘(काशी और मथुरा का) मामला कोर्ट में सुना जा रहा है। अयोध्या का फैसला भी अदालतों के जरिए ही आया। अगर न्यायपालिका की तरफ से मामले को सुलझाया जा रहा है तो उस स्तर के आंदोलन की आंदोलन की क्या जरूरत है?’

    उन्होंने कहा, ‘संतों और विहिप में मथुरा और काशी को दोबारा हासिल करने की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन हर परेशानी के समाधान का तरीका एक जैसा नहीं हो सकता। सामाजिक और धार्मिक संगठनों की अगुवाई वाले हिंदू इन मुद्दों को समय-समय पर उठा सकते हैं।’

    आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने रविवार को होसबाले को फिर सरकार्यवाह निर्वाचित किया। आरएसएस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि होसबाले 2021 से सरकार्यवाह हैं और उन्हें 2024 से 2027 तक की अवधि के लिए पुन: इस पद पर चुना गया है। आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की शुरुआत यहां रेशिमबाग में स्मृति भवन परिसर में शुक्रवार को हुई। नागपुर में संघ मुख्यालय में छह साल के बाद यह बैठक हो रही है।

    Share:

    Delhi:केजरीवाल आज ईडी के सामने होंगे पेश, जल बोर्ड में अनियमितताओं पर भेजा समन

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) में अनियमितताओं से जुड़े दूसरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने समन भेजा है। आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी के सामने पेश होना है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved