• img-fluid

    केरल में आरएसएस की बैठक आज से शुरू, 32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे

  • August 31, 2024

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक समन्वय बैठक केरल (Kerala) के पलक्कड़ में आज से शुरू हो रही है. आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (Sunil Ambekar) ने बताया कि संघ की बैठक सुबह 9 बजे शुरू होगी और 2 सितंबर तक चलेगी. आरएसएस की इस बैठक में 32 सहयोगी संगठनों (32 organizations) के 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे.


    आरएसएस की समन्वय बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों के अहम विषयों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद आरएसएस की अपने सहयोगी संगठनों के साथ यह पहली समन्वय बैठक है.

    क्यों खास है RSS की यह बैठक
    बैठक में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह भी मौजूद रहेंगे. पिछले साल यह बैठक पुणे में हुई थी. बैठक ऐसे समय में खास तौर पर अहम है, जब बीजेपी के लिए नया अध्यक्ष चुना जाना है. साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है.

    RSS शताब्दी वर्ष पर भी चर्चा

    आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक समन्वय बैठक में इस पर बात होगी कि कैसे संघ परिवार की सहयोगी संस्थाओं के बीच समन्वय बेहतर तरीके से काम करे. समन्वय बैठक में सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक आरएसएस के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी.

    सहयोगी संगठन करेंगे रिपोर्ट

    संघ की इस बैठक में सामाजिक समरसता, उपनिवेशवाद को खत्म करना, पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में संघ के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठनों की कार्यकलापों पर रिपोर्टिंग करेंगे.

    इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

    सूत्रों के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर, बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, महिला सुरक्षा, कुछ राज्यों में कृषि और जलवायु संबंधी संकट, आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण जैसे मुद्दे भी चर्चा में शामिल रहेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा एयर इंडिया की फ्लाइट AI-547 से दिल्ली से कोयंबटूर केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की समन्वय बैठक में पहुंच रहे हैं.

    Share:

    मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जियो फाइनेंस शुरू करेगी होम लोन सर्विस

    Sat Aug 31 , 2024
    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी (Mukesh Ambani’s company) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) (Non Banking Financial Company (NBFC) जियो फाइनेंस लिमिटेड (Jio Finance Limited) ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि वह होम लोन सर्विस (Home Loan Service) शुरू करने के अंतिम चरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved