img-fluid

RSS की बैठक : बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर प्रहार और कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

October 26, 2021

नई दिल्ली: 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आरएसएस की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ में शुरू होगी. संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ के सभी बड़े अधिकारी धारवाड़ पहुंच चुके हैं. इनमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय स्तर के सभी अधिकारी और प्रान्तों के बड़े अधिकारी शामिल हैं.

तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ के 350 से ज्यादा बड़े अधिकारी शामिल होंगे. मार्च में हुए संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक में तय एजेंडे को अबतक कितना लागू किया गया उसका आंकलन किया जाएगा. सभी अनुसंगीकों को जो टास्क दिए गए थे वो कितना पूरा हुआ उसपर भी मंथन होगा.

दो साल बाद हो रही RSS की बैठक
कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है. कोरोना की वजह से पिछले साल अक्टूबर कर्नाटक में ही आयोजित होने वाली बैठक अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया था. इस बार कई महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन और मंथन होना सकता है.


इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों और हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण पर चिंतन होगा और बांग्लादेशी हिंदुओ पर हो रहे हमले पर एक प्रस्ताव भी पास किया जाएगा.
  • आजादी का 75वां वर्षगाँठ पर मनाए जा रहे अमृतमहोत्सव को लेकर कार्ययोजना एवं राष्ट्र के स्वाभिमान को जगाने की विस्तृत योजना बनाई जाएगी.
  • इस साल मार्च में हुई कार्य समिति बैठक में संघ ने कोरोना से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई थी. इसके लिए देशभर के 1.5 लाख जगहों पर करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी गयी है. इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.
  • गुरुनानक जयंती के 400वां वर्षगाँठ पर मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा होगी.
  • 2025 में आरएसएस का 100 वर्ष पूरा हो रहा है इस क्रम में 2021 से 2024 तक तीन वर्ष चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी.

सूत्रों का कहना है कि उपरोक्त निर्धारित विषयों के अलावा कुछ गैर निर्धारित विषय भी बैठक में उठ सकते हैं. इसमें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मुद्दा और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का अर्थव्यवस्था पर असर जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. इस बैठक में संघ के सभी संगठन तो हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन कुछ प्रमुख अनुसांगिक संगठनों के महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे. बैठक में बीजेपी से संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में शामिल होंगे.

Share:

बड़ा फैसला: 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 31 फीसदी महंगाई भत्ता

Tue Oct 26 , 2021
नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance- DA) को मूल वेतन के 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है, जो 1 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved