img-fluid

‘RSS आतंकवादी संगठन है और इसके सबूत मैं दे रहा हूं’, कांग्रेस नेता ने दिया विवादित बयान

November 15, 2024

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) 2024 को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. कांग्रेस (Congress) और उसके सहयोगी दल लगातार बीजेपी (BJP) और RSS पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई (Hussain Dalwai) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के बारे में विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) बताया और कहा कि वो लोगों को हिंसा सिखाते हैं.

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, “RSS एक आतंकी संगठन है. वो लोगों को हिंसा सिखाते हैं. RSS बच्चों को चार चीजे सिखाता है. पहली बात वो बच्चों को झूठ बोलना सिखाते हैं. दूसरा वो बच्चों को हिंसा सिखाते हैं. जो पूरी तरह से गलत है. वो ये बताते हैं कि महात्मा गांधी की वजह से इसका विभाजन हुआ था. इस वजह से लोग डर जाते हैं.”

RSS पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “RSS एक खतरनाक संगठन है और मैं इसका सबूत दे रहा हूं. पहले सबूत यह है कि जनसंघ के संस्थापक की हत्या कर दी गई थी. हत्या की जांच के लिए बलराज मधोक के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई थी.


उन्होंने आगे कहा, “तीन महीने तक मधोक ने हर जगह घूमकर रिपोर्ट तैयार की. वो वाराणसी और कई अन्य जगहों पर गए, लेकिन रिपोर्ट को छिपाकर रखा गया. उन्होंने एक किताब भी प्रकाशित की, जिसमें उन्होंने इस रिपोर्ट के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है.”

उन्होंने आगे कहा, “RSS ही महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार है. इसके लिए उन्होंने आज तक माफी नहीं मांगी है. उन्होंने आज तक नहीं कहा है कि उनकी हत्या हुई और यह हमारी गलती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू वो है, जो भारत की परंपरा का पालन करता है.

उन्होंने आगे कहा, “उनके प्रवक्ता मेरे बारे में बात कहते हैं कि मैंने हिंदुओं को हत्यारा कहा है. बिल्कुल नहीं, हिंदू आतंकवादी कैसे हो सकता है?” उन्होंने आगे कहा, “हिंदू वह है जो भारत की पूर्ण परंपरा, महाराष्ट्र की परंपरा का पालन करता है, जैसे तुकाराम और ज्ञानेश्वर महाराज. हम महात्मा फुले, बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, शिवाजी महाराज पर विश्वास करते हैं.”

Share:

आज से कार्तिक मेले में 150 पुलिस जवानों की लगेगी परिसर में ड्यूटी

Fri Nov 15 , 2024
सीसीटीवा कैमरों के माध्यम से भी रखी जाएगी जेब कतरों पर निगरानी उज्जैन। शहर में कार्तिक मेले की रौनक आज से बढऩा शुरु हो गई है। मेले में सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन अपनी अपनी व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। आज से मेले में 150 पुलिस जवान ड्यूटी पर रहकर जेब कतरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved