नई दिल्ली. केरल (Kerala) के पलक्कड़ में हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक समन्वय बैठक (coordination meeting) में आज बीजेपी (BJP) अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. पार्टी की तरफ से संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे. शनिवार को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) के हालात और उनकी सुरक्षा के तरीकों पर एक और रिपोर्ट पेश की गई. कई संघ संगठनों ने अपने काम की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. बीजेपी की तरफ से वार्षिक रिपोर्ट आज पेश की जाएगी.
इसके अलावा, आज पर्यावरण, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मजबूती और आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को रोकने, कृषि क्षेत्र की समस्यों के खत्म करने पर चर्चा होगी.
बता दें कि आरएसएस की समन्वय बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों के अहम विषयों पर भी चर्चा शामिल है. मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद आरएसएस की अपने सहयोगी संगठनों के साथ यह पहली समन्वय बैठक है.
RSS की यह बैठक खास क्यों?
बैठक में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह भी भाग ले रहे हैं. पिछले साल यह बैठक पुणे में हुई थी. बैठक ऐसे समय में खास तौर पर अहम है, जब बीजेपी के लिए नया अध्यक्ष चुना जाना है. साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है.
RSS शताब्दी वर्ष पर भी चर्चा
आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक समन्वय बैठक में इस पर भी चर्चा शामिल है कि कैसे संघ परिवार की सहयोगी संस्थाओं के बीच समन्वय बेहतर तरीके से काम करे. समन्वय बैठक में सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक आरएसएस के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होनी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved