नागपुर । देश में 15 अप्रैल को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,40,74,564 हो गई। वहीं, सक्रिय मामले भी 14 लाख के पार पहुंच गए। पिछले 24 घंटे के दौरान 1083 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई। बता दें कि देश में लगातार 37 दिन से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं आरएसएस प्रमुख(RSS chief ) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों की टीम(Doctors Team) ने यह फैसला लिया है। हालांकि उन्हें अगले पांच दिन तक घर में ही क्वारंटीन (Quarantine) रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 9 अप्रैल को कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए थे, उन्हें नागपुर के किंग्सवे अस्पताल(Kingsway Hospital) में भर्ती कराया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved