• img-fluid

    RSS की मुस्लिमों से अपील, कहा-‘सिर काटने’ जैसी घटनाओं का सामने आकर करें विरोध

  • July 10, 2022

    झुंझुनू। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur murder) को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)) ने मुस्लिम समुदाय (Muslim community) से खुलकर विरोध करने की अपील की है। संघ ने कहा है कि हिंदू समाज ने जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया है, वही किसी भी बात के विरोध का सभ्य तरीका होता है।

    झुंझुनू स्थित खेमी शक्ति मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक के पूर्ण होने पर शनिवार को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ लोक भावना का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उदयपुर में जो नृशंस हत्या हुई वह अत्यंत निंदनीय है। इसकी जितनी भर्त्सना हो वह कम है। हमारे देश में लोकतंत्र है। संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार है। किसी को अगर कोई बात पसंद नहीं आई तो उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए लोकतांत्रिक तरीका अपनाना चाहिए।’


    मुस्लिम समाज को आगे आकर करना चाहिए विरोध: आंबेकर
    आंबेकर ने कहा कि सभ्य समाज इस प्रकार की घटना की निंदा ही करता है। हिन्दू समाज शांतिपूर्ण, संवैधानिक तरीके से इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। मुस्लिम समाज से भी अपेक्षा है कि ऐसी घटना का निषेध करे। कुछ बुद्धिजीवियों ने इसका निषेध किया है, लेकिन मुस्लिम समाज को भी सामने आकर इसका बढ़चढ़कर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में है। इसका सबको मिलकर निषेध करना बेहद जरूरी है।

    शताब्दी वर्ष को लेकर बना प्लान
    इस दौरान आंबेकर ने कहा कि 2025 में संघ कार्य को प्रारम्भ हुए सौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। संघ के शताब्दी वर्ष को किस तरह से मनाना है, इसे लेकर बैठक में योजना बनी है। 2024 तक देश भर में एक लाख स्थानों पर शाखाओं को ले जाएंगे और समाज के सभी वर्गों में संघ कार्य पहुंचे एवं समाज जागरण के साथ समाज में सकारात्मक वातावरण बने, इसके लिए संघ कोशिश करेगा।

    Share:

    अमरनाथ हादसाः मौसम विभाग नहीं कर पाया सटीक भविष्यवाणी, सिर्फ येलो अलर्ट किया था जारी

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department (IMD)) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Holy Amarnath Cave) के इलाके में मौसम की सटीक भविष्यवाणी (accurate prediction) कर पाने में नाकामयाब रहा। आईएमडी ने शुक्रवार को गुफा मंदिर के आसपास के इलाके के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया था। इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved