मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के विधायक डॉ. रत्नाकर गुट्टे के बीड़ जिले में स्थित कई कारखानों पर छापा मारकर 255 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये हैं। बुधवार से शुरू हुई यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है।
महाराष्ट्र के बीड़ जिले के गंगाखेड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. गुट्टे पर दस्तावेजों में हेरफेर कर किसानों के नाम पर कर्ज लेने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने गुट्टे के गंगाखेड़ सोलर पावर लिमिटेड, गंगाखेड़ सुगर ऐंड एनर्जी लिमिटेड और योगेश्वरी ह्याचरिज आदि कंपनियों पर छापा मारा। ईडी ने इन कारखानों की 249 करोड़ रुपये की संपत्ति, 5 करोड़ रुपये की जमीन और 1 करोड़ 10 लाख रुपये के शेयर; यानी कुल 255 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। ईडी की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये का कर्ज लेने के आरोप में सीआईडी ने डॉ. गुट्टे को 26 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया था। जेल में रहते हुए डॉ. गुट्टे ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था और विजयी हुए। उनको 5 मार्च 2020 को जमानत मिली थी। इसी मामले में मनी लाड्रिंग के ऐंगल से ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी, विधायक गुट्टे को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved