• img-fluid

    राज्यसभा सभापति ने अनुपस्थित मंत्रियों को लगाई फटकार, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित

  • December 17, 2021


    नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति (RS chairperson) एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने शुक्रवार को अनुपस्थित मंत्रियों (Absentee Ministers) को फटकार लगाई (Rebukes), जिन्हें सदन के पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखने थे। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए (Till Monday) स्थगित कर दी (House adjourned) ।


    जिन अनुपस्थित मंत्रियों को पटल पर जरूरी कागजात या दस्तावेज रखने थे, उन्हें फटकार लगाते हुए नायडू ने उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी चीजों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्यसभा के दिन का कामकाज शुरू होने के तुरंत बाद, नायडू ने सत्ता पक्ष के सांसदों के नाम एक-एक करके बुलाना शुरू कर दिया, ताकि वे पटल पर कागजात रख सकें। नायडू ने सदन को सामान्य रूप से चलाने के लिए आम सहमति पर पहुंचने के लिए सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों सदस्यों को समय दिया।
    मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, अश्विनी कुमार चौबे, कृष्ण पाल, वी. मुरलीधरन, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, दर्शन विक्रम जरदोश, कैलाश चौधरी, देवी सिंह चौहान सहित अन्य ने सदन के पटल पर अपने-अपने कागजात रखे। वी. मुरलीधरन और अनुप्रिया पटेल ने अपने साथी सदस्यों की ओर से कागजात प्रस्तुत किए थे।
    इस दौरान नायडू ने कहा कि जिन मंत्रियों को आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखने हैं, उन्हें अनुपस्थित नहीं होना चाहिए। अत्यंत विषम परिस्थिति में ही उन्हें सभापीठ से अनुमति लेकर अनुपस्थित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के मौजूद नहीं होने अग्रिम सूचना दी जानी चाहिए और इसकी अनुमति ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय सदन के नेता भी उपस्थित है कुछ मंत्री सदन में अपनी मौजूदगी को औपचारिक तौर पर लेते है।

    नायडू ने कहा, “जिन मंत्रियों को सदन के पटल पर कागजात रखना होता है, उन्हें सभापति को नोटिस देना चाहिए और उन्हें सदन में अनुपस्थित नहीं होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “विपरीत परिस्थितियों में, ऐसे अवसर होंगे, यदि कोई समस्या है, तो उन्हें पहले से ही सभापीठ से संपर्क करना चाहिए और फिर अनुमति लेनी चाहिए। उनमें से कुछ ऐसा कर रहे हैं, लेकिन अन्य लोग सोच रहे हैं कि यह कैजुअल (अनौपचारिक) है। यह कैजुअल नहीं हो सकता है। मैं भविष्य में ऐसी चीजों की अनुमति नहीं दूंगा।”
    विभिन्न सदस्यों ने संसदीय समिति की स्थायी समितियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके बाद संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद, नायडू ने कहा, “आज, मैंने सदन के नेता और विपक्ष के कुछ वरिष्ठ सदस्यों के साथ बात की। मैं आप में से प्रत्येक से अपील करना चाहता हूं, कृपया किसी प्रकार की सहमति पर पहुंचें, देखें कि सदन सामान्य रूप से कैसे चल सकता है।” इसके बाद सभापति ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
    29 नवंबर से, जब 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था, विपक्षी दल निलंबन को रद्द करने को लेकर लगातार सदन में हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष की ओर से सदन में किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। नायडू ने पिछले सत्र में 12 सांसदों को उनके अभद्र व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया था।

    Share:

    शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचतत्व में विलीन, बेटे और भाई ने दी मुखाग्नि

    Fri Dec 17 , 2021
    भोपाल । शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Martyr Group Captain Varun Singh) पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद कैप्टन का अंतिम संस्कार (Funeral)  शुक्रवार सुबह बैरागढ़ विश्राम घाट पर किया गया, जहां उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। बेटे को विदाई देते समय पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भावुक (Retired Colonel KP Singh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved