img-fluid

दो महीने के युवराज की जान बचाने 9 करोड़ रुपये का खर्च

  • February 07, 2025

    जयपुर। जयपुर (Jaipur) में एक परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता अपने दो महीने के बच्चे को बचाने के लिए लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिले के झोटवाड़ा में रहने वाले एक दंपत्ति के दो महीने के बेटे युवराज को एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है, जिसके कारण उसकी जान को खतरा है.

    स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी बीमारी से पीड़ित है युवराज
    जिले के होप अस्पताल में भर्ती दो महीने का युवराज स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नामक बीमारी से पीड़ित है. इस दुर्लभ बीमारी से उभरने के लिए युवराज को 9 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है. साधारण परिवार से होने के कारण युवराज के माता-पिता के लिए 9 करोड़ रुपये की इतनी बड़ी रकम जुटा पाना काफी मुश्किल है. युवराज के पिता रेलवे में हेल्पर का काम करते हैं और मां घर का काम संभालती हैं. ऐसे में युवराज के इलाज में हो रही देरी के कारण माता-पिता अपने बेटे को धीरे-धीरे मौत की ओर जाता देख रो रहे हैं.



    9 करोड़ के इंजेक्शन से बचेगी जान
    ऐसे में परिवार युवराज की जान बचाने वाले 9 करोड़ के इस इंजेक्शन के लिए फंड जुटाने में लगा हुआ है. इसके लिए परिवार ने सरकार और दानदाताओं से मदद की अपील की है.परिवार ने मदद के लिए एक समर्पित बैंक अकाउंट और पोर्टल खोला है. साथ ही परिवार ने मदद करने के इच्छुक लोगों के लिए 8209805260 नंबर भी जारी किया है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है.

    क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी
    स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक आनुवंशिक बीमारी है जो रीढ़ की हड्डी में मोटर तंत्रिका ( मस्तिष्क से मांसपेशियों तक संकेत भेजने वाली कोशिकाएं) कोशिकाओं को प्रभावित करती है, जिसके कराण चलने, बोलने, निगलने, और सांस लेने में तकलीफ होती हैं. यह आमतौर पर बचपन या बचपन के वर्षों में शुरू होता है और लगभग 11,000 शिशुओं में से 1 को प्रभावित करती है.

    Share:

    ट्रेन में प्रेग्नेंट महिला का यौन शोषण, चीखी चिल्लाई तो बदमाशों ने फेंक दिया गेट से बाहर

    Fri Feb 7 , 2025
    वेल्लोर. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोर (Vellore) में चार माह की गर्भवती महिला (Pregnant woman) के साथ ट्रेन में यौन शोषण ( sexually abused) का मामला सामने आया है. जोलारपेट्टै के पास महिला को ट्रेन से नीचे भी उतार दिया गया कोयंबटूर में एक कपड़ों की कंपनी में काम करने वाली महिला चित्तूर की यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved