जयपुर। जयपुर (Jaipur) में एक परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता अपने दो महीने के बच्चे को बचाने के लिए लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिले के झोटवाड़ा में रहने वाले एक दंपत्ति के दो महीने के बेटे युवराज को एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है, जिसके कारण उसकी जान को खतरा है.
स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी बीमारी से पीड़ित है युवराज
जिले के होप अस्पताल में भर्ती दो महीने का युवराज स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नामक बीमारी से पीड़ित है. इस दुर्लभ बीमारी से उभरने के लिए युवराज को 9 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है. साधारण परिवार से होने के कारण युवराज के माता-पिता के लिए 9 करोड़ रुपये की इतनी बड़ी रकम जुटा पाना काफी मुश्किल है. युवराज के पिता रेलवे में हेल्पर का काम करते हैं और मां घर का काम संभालती हैं. ऐसे में युवराज के इलाज में हो रही देरी के कारण माता-पिता अपने बेटे को धीरे-धीरे मौत की ओर जाता देख रो रहे हैं.
क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक आनुवंशिक बीमारी है जो रीढ़ की हड्डी में मोटर तंत्रिका ( मस्तिष्क से मांसपेशियों तक संकेत भेजने वाली कोशिकाएं) कोशिकाओं को प्रभावित करती है, जिसके कराण चलने, बोलने, निगलने, और सांस लेने में तकलीफ होती हैं. यह आमतौर पर बचपन या बचपन के वर्षों में शुरू होता है और लगभग 11,000 शिशुओं में से 1 को प्रभावित करती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved