आरा: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार (Election Campaign) में लगे कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार (Bihar) के आरा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में गरीबों (poor in the country) की एक लिस्ट तैयार की जाएगी. हर गरीब परिवार से एक महिला (Women) का नाम चुना जाएगा. I.N.D.I.A गठबंधन सरकार बनाएगा और देश की करोड़ों गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 8500 रुपए आएंगे.
उन्होंने कहा, “I.N.D.I.A गठबंधन के सामने 2 समस्याएं हैं. एक अमीर-गरीब असमानता और दूसरी बेरोजगारी. कांग्रेस पार्टी इन दोनों समास्याओं को एक झटके में ठीक करने जा रही है. देश में गरीबों की एक सूची तैयार की जाएगी. 4 जून को गठबंधन सरकार बनाएगा. 5 जुलाई को देश की करोड़ों गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 8500 रुपए आएंगे. यह जुलाई से अगस्त से लेकर सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तक जारी रहेगा. इसी तरह ‘ठका-ठक, ठका-ठक अंदर’ और जब ऐसा होगा तो मीडिया कोई सवाल उठाएगा तो हम कहेंगे कि हम ये रकम दोगुनी कर देंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved