img-fluid

हुकुमचंद मिल के 242 मजदूरों के खातों में मंगलवार को 8 करोड़ 57 लाख रुपए हुए जमा

February 07, 2024

इंदौर। हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवंश (Narendra Srivansh) ने बताया की 242 मजदूर के खाते में अधिकृत परिसमापक के मजदूरों के फार्म पर साइन होते ही पैसा जारी करना शुरू कर दिया गया। मजदूरों के क्लेम फॉर्म (claim form) की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनी है। कमेटी ने जैसे ही साइन करके आवेदन परिसमापक को दिए, उन्होंने खातों में पैसा (money in accounts) डालना शुरू कर दिया। अभी तक चार हजार से ज्यादा मजदूर के फार्म जमा हो चुके है ,बाकी मजदूर और उनके फार्म भी लगातार जमा किए जा रहे है। हुकुमचंद मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवंश ने बताया कि मजदूरों को उनके हक का पैसा मिलना शुरू हो गया है।


होली के पहले सभी मजदूरों के हक के पैसे उन्हें मिल जाएंगे उन्होंने मजदूरों के संघर्ष को लेकर बताया कि हमने तत्कालीन प्रदेश सरकार हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट सहित कहां-कहां लड़ाई नहीं लड़ी है, लेकिन अब मजदूरों का हक उन्हें मिलना शुरू हो गया है। तो इस बात की खुशी भी हमें है शुरुआती दौर में कुछ मजदूरों का पैसा उनके बैंक खातों में जमा हो चुका है। आगामी दिनों में लगातार मजदूरों के फार्म यहां जमा किए जा रहे हैं जिसे जल्द ही मजदूरों के हक का पैसा उन्हें उनके खातों में मिल जाएगा जिन मजदूरों की मौत हो चुकी है। उन मजदूरों की पत्नी को और उनके बच्चों को हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है, वही पति-पत्नी दोनों की मौत होने के बाद उनके बच्चों की जांच पड़ताल करने के बाद उनके खातों में उनका पैसा जमा किया जाएगा।

Share:

'जवाहरलाल नेहरू ने कहा था मैं आरक्षण को पसंद नहीं करता', राज्यसभा से PM मोदी का सियासी वार

Wed Feb 7 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार (7 फरवरी) को आरक्षण (Reservation) को लेकर देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे. रज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved