दुबई । दुबई (Dubai) में एक शख्स (A Person) ने कार के नंबर के लिए(For the Number of the Car) 70 करोड़ रुपए (Rs.70 Crores) खर्च कर दिए (Was Spent) । दुबई में ‘1 बिलियन मील्स’ की मदद के लिए एक चैरिटी ऑक्शन का आयोजन किया। इसमें कई VUP मोबाइल नंबर और गाड़ी के नंबर प्लेटों की नीलामी की गई। इसके जरिए दुबई ने 3 अरब 35 करोड़ रुपए जुटाए। इस ऑक्शन में AA8 नंबर को 35 मिलियन दिरहम (करीब 70 करोड़) रुपए में खरीदा गया।
इस अमीरात ऑक्शन को रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) दुबई के द्वारा कराया गया था। इस ऑक्शन में सिंगल डिजिट नंबर AA8 के लिए Dh35 मिलियन (करीब 70 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई। इससे पहले बीते साल सिंगल डिजिट नंबर AA9 के लिए Dh38 मिलियन (करीब 79 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई थी। ‘1 बिलियन मील्स’ के लिए हुई इस नीलामी में Dh53 मिलियन (करीब 3 अरब 35 करोड़ रुपए) जुटाए। इन पैसों को 50 से ज्यादा देशों में रहने वाले कमजोर समुदायों को भोजन दिया जाएगा।
ऑक्शन में और भी अलग-अलग लग्जरी नंबर्स को नीलाम किया गया। इसमें डबल डिजिट वाले कार नंबर प्लेट F55 को Dh4 मिलियन (करीब 8.23 करोड़ रुपए) में नीलाम किया गया। वहीं, एक अन्य कार नंबर V66 को Dh4 मिलियन (करीब 8 करोड़ रुपए) में बेचा गया। वहीं, Y66 नंबर को Dh3.8 मिलियन (करीब 7.91 करोड़ रुपए) में नीलाम किया गया।
दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन बलविंदर साहनी ने 2016 में 3 करोड़ दिरहम (करीब 68 करोड़ रुपए) देकर ‘D5’ नंबर प्लेट खरीदी थी। इस नंबर को खरीदने के पीछे उनके दो खास मकसद थे। पहला ये कि वो इस अनोखे तरीके से चैरिटी करना चाहते थे। वे समाज सेवा के लिए बड़ा अमाउंट खर्च करना चाहते थे। दूसरा ये कि उन्हें यूनिक नंबर रखना पसंद है। उनका लकी नंबर 9 था। रोमन अंक D का मान 4 है। वहीं, 4 और 5 का योग 9 था। इसी वजह से उन्होंने D5 नंबर खरीदा था।
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में रहने वाले बृज मोहन ने 71,000 का Honda Activa स्कूटर खरीदा। उन्हें इस स्कूटर के लिए एक लग्जरी नंबर चाहिए था। उन्होंने स्कूटर के लिए CH01-CJ-0001 नंबर फाइनल किया। इस नंबर के लिए उन्हें 15.44 लाख रुपए खर्च करने पड़े। यानी इस लग्जरी नबंर के बाद स्कूटर की कुल कीमत 16.15 लाख रुपए हो गई। बृज एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हैं। उनका कहना है कि भविष्य में इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल अपनी कार के लिए करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved