• img-fluid

    विशेष सहायता योजना के तहत 16 राज्यों के लिए 56,415 करोड़ रुपये मंजूर

  • June 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में घोषित (announced in budget) विशेष सहायता योजना (Special assistance scheme) के तहत 16 राज्यों (16 states) के लिए 56,415 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी (Capital investment proposals worth Rs 56,415 crore approved) दे दी है। इस योजना के तहत राज्यों को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 1.3 लाख करोड़ रुपये तक की राशि 50 साल के ब्याज-मुक्त ऋण के तौर पर दी जा रही है।


    वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि व्यय विभाग ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत 16 राज्यों को 56,415 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय के मुताबिक यह राशि स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, जल आपूर्ति, बिजली, सड़क, पुल और रेलवे सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश परियोजनाओं के लिए दी गई है। इन क्षेत्रों में परियोजनाओं की गति बढ़ाने के लिए जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्यों का हिस्सा भी दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि केंद्र ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में राज्यों के स्तर पर पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देने के लिए ‘पूंजीगत निवेश को लेकर राज्यों को विशेष सहायता’ योजना की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में भी इसी तरह की एक योजना संचालित की थी, जिसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 में 95,147.19 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ राज्यों को 81,195.35 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। यह योजना सबसे पहले कोरोना महामारी के दौरान वित्त वर्ष 2020-21 में चलाई गई थी।

    Share:

    मानसून आने से मप्र में झमाझम बरस रहे बादल, उमरिया में नौ घंटे में पांच इंच बारिश

    Tue Jun 27 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (monsoon) के आगमन के साथ ही सभी जगह लगातार बारिश (incessant rain everywhere) हो रही है। उमरिया (Umaria) में सोमवार को नौ घंटे में पांच इंच से ज्यादा पानी बरस (More than five inches rained nine hours) गया, जबकि मंडला में ढाई इंच बारिश हुई। भोपाल, जबलपुर, दमोह, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved