बनासकांठा । गुजरात में (In Gujarat) बनासकांठा जिले की धानेरा तहसील में (In Dhanera Tehsil of Banaskantha District) आंजना चौधरी समाज की पंचायत (Panchayat of Anjana Chowdhary Community) ने मर्दों को फैशनेबल दाढ़ी रखने पर (On Keeping Fashionable Beard to Men) इक्यावन हजार रुपये (Rs.51 Thousand) का जुर्माना लगाने का आदेश दिया (Ordered to Pay Fine) ।
इसके अलावा शादी-विवाद के दौरान भी देखा देखी में काफी फिजूल खर्च किए जाते हैं इसको लेकर भी आंजना चौधरी समाज की ओर से कई अहम फैसले लिए गए हैं और शादी-विवाद में कम खर्च करने की लिए भी रूपरेखा तय की गई है. आंजना चौधरी समाज ने अब शादियों में डीजे,जन्मदिन पर पार्टी कल्चर खत्म करने का फरमान जारी किया है. इसके अलावा समूह शादी को बढ़ावा देने का फैसला भी लिया है बनासकांठा में बड़ी तादाद में चौधरी समुदाय के लोग रहते हैं और यह फैसला धानेरा तहसील के 54 गांव के आंजना चौधरी समुदाय की ओर से लिया गया है।
इसके अलावा आंजना चौधरी समुदाय की पंचायत ने मृत्यु होने पर अफीम की परंपरा बंद करने का फैसला लिया है और यदि अफीम का उपयोग जारी रहता है तो एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही शादी समारोह में कम पटाखे फोड़ने, शादी के कार्ड सिंपल होने चाहिए और इसके अलावा समाज की शादियों में समाज के लोग खाना परोसने के लिए बाहर से किराए पर लोगों को नहीं लाएंगे । आंजना चौधरी समाज ने बेटी की शादी में 51 हजार रुपये से ज्यादा के सामान देने पर रोक लगाने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा शादी समारोह के दौरान मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने पर भी रोक लगाने का फैसला लिया गया है इस तरह कुल मिलाकर 54 गांव आंजना चौधरी समुदाय के द्वारा सामाजिक सुधार के लिए 23 नियम तय किये गए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved