नई दिल्ली (New Delhi)। इमोजी (emoji) आजकल इमोशन्स को बिना लिखे अपनी फीलिंग के बारे में एक्सप्रेस (Express) करने का एक तरीका है। क्या हो अगर आपको कोई Emoji भेजने पर लाखों रुपये का जुर्माना लग जाए। कल्पना करें कि किसी को थम्स अप इमोजी भेजने पर आपको करीब 50 लाख रुपये ($61,610) का नुकसान हो जाए तो क्या हो। कनाडा के सस्केचेवान में रहने वाले एक किसान के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ।
दूसरी ओर क्रिस तर्क देते है कि इमोजी केवल सिंबल था कि उसे मैसेज में कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। क्रिस का कहना है कि मैं इस बात से इनकार करता हूं कि उन्होंने थम्स-अप वाले इमोजी को अधूरे कॉन्ट्रैक्ट के डिजिटल सिग्नेचर के रूप में स्वीकार किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved