भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि हमारी सरकार ने राज्य की लाड़ली बहनों से जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है. मैंने वादा किया था कि सावन के महीने में बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. हमने उसे पूरा कर दिखाया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि मैंने इस योजना को बाद में स्थायी करने का भी वचन दे रखा है. उन्होंने कहा कि बहनों को इस योजना का लाभ उठाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, उसके लिए शिकायत निवारण ऐप भी बनाए जा रहे हैं.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को सबसे पहले अपना-अपना पंजीयन कराना पड़ेगा. यह पंजीयन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर किया जाएगा. यहां उन बहनों का पंजीयन होगा जो पहले से गैस सिलेंडरधारी होंगी. सीएम शिवराज ने बताया कि यहां उज्जवला योजना की लाभार्थी भी पंजीयन करा सकती हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पंजीयन के लिए जरूरी जानकारी या दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. इसमें एक एलपीजी कनेक्शन आईडी है. इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है. यहां योजना के लाभ हासिल करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.
कहां-कहां होगा पंजीयन?
मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि गैस संबंधी पंजीयन उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन हुआ है. इसके लिए प्रदेश के हर गांव, शहर और वार्ड में पंजीयन की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में दो या तीन पंजीयन वार्ड होंगे जबकि छोटे शहरों में एक पंजीयन वार्ड होगा. सभी लाड़ली बहनों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, उसे 25 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा. यहां सभी बहनों को अपनी जानकारी हासिल करने में सुविधा होगी.
कैसे मिलेगा योजना का रिफंड?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि योजना की पात्र लाड़ली बहनों को यह सिलेंडर गैस रिलीफ ऑयल कंपनी की बिक्रय दर पर ही खरीदना होगा. उन्होंने कहा कि 450 रुपये के बाद जो राशि बचेगी उसे लाड़ली बहनों के खाते में रिफंड की जाएगी. उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को यह अनुदान प्रत्येक माह अधिकतम एक गैस सिलेंडर पर मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस मद के अनुदान की राशि ऑयल कंपनियों की तरफ से रिफंड की जाएगी और ऑयल कंपनियों को ये राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी.
किस-किस को मिलेगा रिफंड?
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक गैस रिफील कराने वाली लाड़ली बहनों को भी अनुदान की राशि रिफंड की जाएगी. भविष्य में अगर गैस रिफील की कीमत बढ़ती है तो उसके अंतर की पूर्ति भी राज्य सरकार करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved