img-fluid

292 करोड़ रुपए और 149 किलो सोना जब्त, कर्नाटक में चला चुनाव आयोग का हंटर

April 29, 2023

डेस्क: कर्नाटक चुनाव में इलेक्शन कमीशन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. राज्य में आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 50 मामलों में दोष साबित हुआ है. चुनाव आयोग का कहना है दूसरे राज्यों में आचार संहिता के उल्लंघन के मुकाबले कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामलों में दोष साबित हुआ है. इसके अलावा कार्रवाई करते हुए यहां बड़ी मात्रा में कैश और सोना जब्त किया गया है.

यह जानकारी कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर मनोज कुमार मीणा ने PTI को दिए इंटरव्यू में दी. उनका कहना है, कर्नाटक उन राज्यों में शामिल है जहां आचार संहिता के नियम को तोड़ने पर सबसे ज्यादा सजा हुई है. जानिए चुनाव आयोग ने कितनी कार्रवाई की.

76 करोड़ रुपए का सोना जब्त
मनोज कुमार मीणा का कहना है कि पिछली बार आचार संहिता के नियम तोड़ने पर 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इस साल 29 मार्च को कर्नाटक में आचार संहिता लागू हुई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए 292 करोड़ रुपए जब्त किए गए. इसमें 102 करोड़ नकद थे. वहीं, 68.69 करोड़ रुपए की कीमत की शराब बरामद की गई. इतना ही नहीं, 149 किलो सोना भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 76 करोड़ रुपए बताई गई है.


अभद्र भाषा पर नजर
मीणा का कहना है, हमारी टीम सोशल मीडिया, टीवी और अखबारों के जरिए अभद्र भाषा बोलने वाले लोगों पर नजर रख रही हैं. इसके लिए हमने लोगों को प्रशिक्षण दिया है. स्टेटिक स्क्वाड और फ्लाइंग स्क्वाड टीम के पास मजिस्ट्रियल पावर है. कहीं भी शंका होने पर ये तलाशी कर सकती और चीजों को जब्त कर सकती है.

उन्होंने कहा, दूसरे राज्यों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि चुनाव से जुड़े मामलों में सजा दी जा रही हो. टीम लगातार मुस्तैदी से अपने काम में जुटी हैं. तलाशी कैसे ली जाएगी और नियम विरुद्ध मिलने वाली चीजों को कैसे जब्त किया जाएगा, टीम को इसकी ट्रेनिंग दी गई है.

आचार संहिता लागू होने के 4 महीने पहले ही टीम को ट्रेनिंग दे दी गई थी. मनोज कुमार मीणा का कहना है कि अगले दो हफ्ते हमारे लिए बहुत अहम हैं. हम राज्य में लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं और चेकिंग जारी है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी खुफिया इंफॉर्मेशन इकट्ठा कर रहे हैं.

10 मई को वोटिंग और 13 को मतगणना
कर्नाटक में एक चरण में चुनाव होगा. वोटिंग 10 मई को और मतगणना 13 मई को होगी. राज्य में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं. इनमें पुरूष वोटर्स का आंकड़ा 2.6 करोड़ और 2.5 करोड़ महिला मतदाता हैं. राज्य में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. कर्नाटक में भाजपा, जेडीएस और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Share:

बंगाली रोड चौड़ीकरण : पानी की लाइन में फिर नया पेंच खर्च डेढ़ करोड, पीडब्ल्यूडी बोला- हम 50 लाख ही दे सकते

Sat Apr 29 , 2023
इंदौर (Indore)। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास के बीच बिचौली रोड चौड़ीकरण (Bicholi Road Widening) की बाधाएं खत्म होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। जैसे-तैसे पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग के बीच नई लाइन बिछाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब इसमें नया पेंच फंस गया है। पीडब्ल्यूडी ने नर्मदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved