img-fluid

254 हितग्राहियों के खाते में आशियाना बनाने के लिए 2.24 करोड़ रुपए आये

December 09, 2022

नागदा। नगर के 254 हितग्राहियों को अपना आशियाना मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन हितग्राहियों के खाते में 2.24 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से डाले गए है जिसमें प्रथम किश्त के 22 हितग्राहियों 22 लाख रुपए, द्वितीय किश्त के 172 हितग्राहियों 172 लाख रुपए, तृतीय किश्त के 60 हितग्राहियों 30 लाख रुपए डाले गए है। गुरुवार को श्रीराम कॉलोनी स्थित डे-केयर सेंटर में आयोजित समारोह में 851 हितग्राहियों का मकान का भूमिपूजन किया गया। अतिथि असंगठित कामगार बोर्ड अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागदा में 851 हितग्राहियों के मकान का भूमि पूजन कर 285 हितग्राहियों का ग्रहप्रवेश कराया गया।


इसी के उद्देश्य से पूर्व में 4291 आवास योजना के हितग्राहियों लाभांवित कर अब तक 88 करोड़ 91 लाख 60 हजार रुपए का वितरण किया गया। अब तक कुल 2531 के मकान बनकर तैयार है। कार्यक्रम में सभापति शिवा पोरवाल, उषा रामचंद्र सिसौदिया, गौरव गोपाल यादव, पार्षद शशिकांत मावर, सतीश कैथवास, भावना रावल, साहिल शर्मा, गोलु यादव, शैलेंद्र बिट्टू यादव, विशाल गुर्जर, आसीफ हुसैन, गौरी साहनी, संदीप चौधरी, वासुदेव चौहान आदि मौजूद थे। संचालन नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा ने किया। आभार लोनिवि सभापति महेंद्रसिंह चौहान ने माना।

Share:

अलीपुर में बनेगा मां अंबे का मंदिर व भव्य शिखर... भूमिपूजन संपन्न

Fri Dec 9 , 2022
आष्टा। अलीपुर क्षेत्र का यह मां अंबे का मंदिर अतिप्राचीन मंदिर हैए मा अ बे से अलीपुर क्षेत्र सहित समूचे आष्टा नगर के अ बे भक्तों की आस्था जुडी है नवदुर्गा उत्सव हो या अ बे मा का गरबा दोनों ही त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते है हजारों की सं या में श्रद्धालुजन दर्शनार्थ एकत्रित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved