img-fluid

3 लाख यात्रियों के रियायती पास पर 19 करोड़ हुए खर्च

April 28, 2023

  • एआईसीटीएसएल द्वारा लोक परिवहन बसों के संचालन से रोजाना सवा दो लाख यात्रियों को फायदा, डेढ़ हजार से अधिक चलाते हैं साइकिल भी

इंदौर (Indore)। एआईसीटीएसएल (AICTSL) द्वारा शहरी लोक परिवहन के साथ-साथ अन्य शहरों में और राज्यों के बीच बसों का संचालन किया जा रहा है। महापौर ने कल अपने बजट भाषण में इंदौर से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर तक भी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है, वहीं महापौर पास योजना के चलते सालाना तीन लाख यात्रियों को वीआईपी पास उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसकी एवज में निगम को 19 करोड़ रुपए खर्च करना पड़े, जिसका बजट में प्रावधान भी किया गया है।

इंदौर में जहां बीआरटीएस कॉरिडोर पर वातानुकूलित आईबस चलती हैं तो शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी सिटी बसों का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा किया जाता है, जो नगर निगम के अधीन हैं। पीपीपी मॉडल पर साइकिल स्टेशनों के निर्माण के साथ विज्ञापन के अधिकार भी दिए गए हैं। बीआरटीएस कॉरिडोर के साथ शहर के कई प्रमुख स्थलों पर साइकिल सुविधा भी अत्यंत रियायती दरों पर दी गई है। लगभग 1500 से अधिक लोग रोजाना साइकिल सेवा का भी लाभ उठाते हैं।


वहीं 40 शहरी मार्ग पर 450 और इंटरसिटी मार्ग पर 150 बसों का संचालन किया जा रहा है और रोजाना लगभग सवा दो लाख यात्रियों द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाया जाता है। ग्रामीण, अंतरशहरी और अंतरराज्यीय मार्गों पर भी एआईसीटीएसएल द्वारा बसें चलाई जा रही हंै। अभी शहर में 65 मिडी बसों के साथ 40 इलेक्ट्रिक बसें भी दौड़ रही हैं, वहीं आने वाले समय में 400 और सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं सालभर में 3 लाख यात्रियों ने महापौर पास योजना का भी लाभ उठाया, जिस पर नगर निगम को 19 करोड़ रुपए खर्च करना पड़े। उक्त रियायती पास विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, कचरा बटोरने वाले और अन्य श्रेणी के लोगों को दिए जाते हैं। अभी चार स्थानों से यह पास बनाए जाते हैं। इनमें एआईसीटीएसएल मुख्यालय, कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केंद्र, राजबाड़ा और रसोमा चौराहा विजयनगर पर प्रीपैड कार्ड एवं चलो मोबाइल ऐप पास के माध्यम से जारी किए जाते हैं। भविष्य में भंवरकुआं, यानी टंट्या भील चौराहे पर भी इस पास सेवा का लाभ यात्रियों को दिया जाएगा।

Share:

खर्चे के डर से पत्नी के साथ भागा, घर की दहलीज पर पड़ी रही पिता की लाश

Fri Apr 28 , 2023
छपरा: सच ही कहा गया है कि पूत सपूत तो क्या धन संचै, पूत कपूत तो क्या धन संचय… यह कवाहत आज छपरा में चरितार्थ हो गया. जहां एक पिता का शव दरवाजे पर पड़ा रहा और अंतिम संस्कार से लेकर श्राद्ध कर्म में खर्च होने वाले पैसे की डर से कलयुगी बेटा और पुत्रवधू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved