साढ़े 3 हजार करोड़ के 3प्रोजेक्टोंके लिए केन्द्र देगा पैसा…होशंगाबाद से इंदौर का सफर भी होगा आसान
इंदौर, राजेश ज्वेल। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे (National Highway) के प्रोजेक्टों के लिए मंजूर राशि की जानकारी ट्वीट कर दी है, जिसमें इंदौर पश्चिमी बायपास के 34 किलोमीटर के हिस्से के लिए पैकेज-1 के तहत लगभग 1535 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सिक्स लेन का यह हाईवे दो पैकेज में तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए पिछले दिनों टेंडर भी बुला लिए हैं। पहले पैकेज में 34 किलोमीटर, तो दूसरे पैकेज में 30 किलोमीटर लम्बाई में (six lanes) रोड का निर्माण होना है। वहीं सीहोर और रायसेन से जुडऩे वाले शाहगंज बायपास के 41 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन करने के लिए 774.19 करोड़ की मंजूरी मिली है। इससे होशंगाबाद-इंदौर का सफर भी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या बायपास के लिए भी 1238 करोड़ से अधिक मंजूर हुए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर आसाराम तिराहा से राजमार्ग 146 पर रत्नागिरि तिराहा तक अयोध्या बायपास की दोनों तरफ की सर्विस रोड को सिक्स लेन में परिवर्तित किया जाना है। इससे भोपाल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सुधरेगी। वहीं शहर का यातायात का भी दबाव कम होगा। केन्द्र ने इसके लिए 1238.59 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इसी तरह शाहगंज बायपास के 41 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन करने के लिए 746.19 करोड़ दिए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर के बनने से जबलपुर, बैतूल, भोपाल और इंदौर तक की यात्रा तक का समय घटेगा। वहीं इससे जुड़े अन्य शहर भी नेशनल हाईवे से जुड़ सकेंगे। गडकरी ने यह भी जानकारी दी कि जो सिक्स लेन का इंदौरी पश्चिमी बायपास निर्मित किया जा रहा है उसके 34 किलोमीटर के पैकेज-1 के लिए भी 1534.70 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस बायपास के बनने से इंदौर शहर के यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी और इससे वाणिज्यिक यातायात की आवाजाही भी बढ़ेगी। इस तरह साढ़े 3 हजार करोड़ की राशि तीन बड़े हाईवे प्रोजेक्टों के लिए केन्द्र ने मंजूर की है। यह भी उल्लेखनीय है कि पश्चिमी बायपास के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने दो पैकेज में टेंडर बुलाए हैं। 64 किमी लम्बी रोड पर 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved