दुबई। चार साल पहले बस हादसे (BUS Accident) में बुरी तरह घायल (Injured) हुए एक भारतीय (Indian) को 50 लाख दिरहम (भारतीय करेंसी में करीब 11 करोड़) रुपए का मुआवजा देने के ऐलान किया गया है। खबर है कि हादसे के बाद भारतीय शख्स का 50 फीसदी पर्मानेंट ब्रेन डैमेज हो गया था। जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात के सुप्रीम कोर्ट ने बीमा (Insurance) की रकम देने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2019 में मोहम्मद बेग मिर्जा ओमान से यूएई आ रहे थे और दुबई में बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी। उस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 12 भारतीय थे। दरअसल, बस मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास ओवरहैड हाइट बैरियर से टकरा गई थी। इसके चलते बस का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
ओमान के रहने वाले बस ड्राइवर को 7 साल की सजा सुनाई गई थी और पीड़ित परिवारों को 34 लाख दिरहम देने के आदेश दिए गए थे। रिपोर्ट में मिर्जा के वकील के हवाले से लिखा कि UAE इंश्योरेंस अथॉरिटी ने शुरुआत में उन्हें 10 लाख दिरहम मुआवजा दिया था। बाद में याचिकाकर्ता दुबई कोर्ट पहुंचे, जहां मुआवजा बढ़कर 50 लाख दिरहम हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved