तेलुगू सिनेमा के निर्देशक एस एस राजामौली (Telugu cinema director SS Rajamouli) अपनी पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को फिल्म ‘आरआरआर’ में बस छूने से जरा सा चूक गए दिख रहे हैं। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) रिलीज हो चुकी है। साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार्स राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया है।
गौरतलब है कि दर्शकों को इस फिल्म का कब से इंतजार था। कोरोना महामारी के कारण यह फिल्म थोड़ा लेट रिलीज हुई लेकिन वो कहते हैं ना कि देर आए दुरुस्त आए, कुछ ऐसा ही हाल इस फिल्म के साथ भी देखने को मिल रहा है।
We thought of surprising you with this song at the end of the movie but we couldn’t hold our excitement! 🤗
Kicking off the countdown to #RRRMovie & uplifting your spirits with the joyful #RRRCelebrationAnthem from 14th.#EttharaJenda #Sholay #Koelae #EtthuvaJenda #EtthukaJenda pic.twitter.com/hOfuvswa7F
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 10, 2022
बता दें कि फिल्म ‘RRR’ के शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि फिल्म ने पूरे देश के सभी बॉक्स ऑफिस को मिलाकर भी 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं किया है। हालांकि इन आंकड़ों में अंतिम कलेक्शन रिपोर्ट आने तक सुधार की भी गुंजाइश है। लेकिन, इसके बाद भी ये आंकड़े एस एस राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन के पूरे देश के 121 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने के आंकड़े को छू लेंगे, लगता नहीं है। फिल्म ‘आरआरआर’ को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में वैसी कामयाबी मिलती नहीं दिख रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
शुक्रवार की देर रात तक आए बॉक्स ऑफिस के शुरूआती रुझानों के मुताबिक फिल्म के तेलुगू संस्करण ने करीब 70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वैसे तो टिकट बिक्री से फिल्म को इन दोनों राज्यों मं 100 करोड़ रुपये मिले हैं लेकिन फिल्म की कमाई में नेट कलेक्शन (खर्चे निकालने के बाद निर्माता के पास आया हिस्सा) 70 करोड़ रुपये का ही बताया जा रहा है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण ने पहले दिन की ओपनिंग को उम्मीद से आगे ले जाने में बड़ा रोल निभाया था लेकिन फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण को फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जितनी ओपनिंग भी नहीं मिल सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved