लखनऊ । RRB NTPC परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज छात्रों (students) ने बिहार बंद (Bihar Bandh) का ऐलान कर रखा है. बड़े प्रदर्शन की बात कही गई है. अब बिहार की परिस्थिति को देखते हुए यूपी (UP) के कई जिलों में हाई अलर्ट (high alert) लगा दिया गया है. निर्देश हैं कि छात्रों से भी लगातार संवाद स्थापित किया जाए. सभी से किसी भी तरह के प्रदर्शन से दूर रहने की अपील की जाए.
अब इतनी तैयारी इसलिए की जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही प्रयागराज में छात्रों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था, रेलवे ट्रैक को कई घंटों के लिए जाम कर दिया गया था. पुलिस फोर्स का इस्तेमाल हुआ था, लाठीचार्ज तक करना पड़ गया था, ऐसे में विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. अब इस बीच जब आज बिहार में छात्रों ने बंद का ऐलान किया है, ऐसे में यूपी में प्रशासन मुस्तैद हो गया है.
डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी आईजी रेंज एडीजी ज़ोन को दिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. एलआईयू व जिलों की सर्विलांस टीम भी एक्टिव कर दी गई हैं. इस सब के अलावा शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं.
अभी के लिए वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे इनपुट हैं कि यहां पर प्रदर्शन किया जा सकता है, ऐसे में ज्यादा सख्ती भी इन क्षेत्रों में रखी गई है. अब जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की एनटीपीसी ( नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ये बवाल काटा जा रहा है. बिहार में भी छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बोर्ड की तरफ से ऐन वक्त पर नियम बदल दिए गए. परिणाम आने के बाद सिर्फ पांच फीसदी छात्रों को ही नौकरी पर लिया गया. छात्रों के मुताबिक असल में ये आंकड़ा 20 फीसदी होना चाहिए था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved