• img-fluid

    RPF: ए‍क के बाद एक गोलियां उतार दी यात्रियों के सिने में, दहशत में लोग चलती ट्रेन से कूदे

  • August 01, 2023

    नई दिल्‍ली (new Dehli ) । पश्चिमी रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि आरोपी (accused) जवान आरपीएफ (rpf) की लोअर परेल पोस्ट से अटैच था, वहीं मृतक (deceased) दादर पोस्ट से अटैच (attached) थे। दोनों ट्रेन की सुरक्षा (Security) के लिए सूरत में सवार हुए थे।

    पालघर से मुंबई स्टेशन के बीच जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई वारदात के दौरान जब आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कीं तो लोगों को लगा कि आतंकी हमला हो गया है।


    ट्रेन के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर एसी कोच के अटेंडेंट कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की आवाज सुनी तो एसी कोच की तरफ दौड़े, जहां फर्श पर खून से लथपथ शव पड़े थे। वहीं, आरोपी कांस्टेबल चेतन राइफल लेकर टहल रहा था। एएसआई टीकाराम मीणा सिर में गोली लगने से गिर गए थे। इस दौरान यात्री डरे हुए थे। पांडे ने कहा कि शुरुआत में लोगों को लगा कि आतंकी हमला हुआ है। इस दहशत में कुछ लोग तो चलती ट्रेन से कूद गए थे। टीकाराम सुरक्षा दस्ते के प्रभारी थे।

    पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि आरोपी जवान आरपीएफ की लोअर परेल पोस्ट से अटैच था, वहीं मृतक दादर पोस्ट से अटैच थे। दोनों ट्रेन की सुरक्षा के लिए सूरत में सवार हुए थे। फिलहाल अन्य मृतक यात्रियों की पहचान की जा रही है।

    वीडियो में मोदी-योगी का नाम लेते दिखा
    कांस्टेबल चेतन चलती ट्रेन में चार लोगों को गोली मारने के बाद सिरफिरे की तरह मोदी-योगी और ठाकरे का नाम ले रहा था। उसने कहा कि जिन चार लोगों को मारा है वे सभी पाकिस्तान से ऑपरेट होते हैं। भारत में रहना है तो केवल मोदी और योगी कहना होगा। हालांकि, चेतन किस ठाकरे का नाम ले रहा था, वायरल वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो की सत्यता की भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

    बार-बार तबादलों से परेशान था चेतन, हथियार नहीं देना चाहिए
    घटना के बाद एहतियात के तौर पर हाथरस के चंदपा थाने की टीम चेतन के गांव मीतई पहुंची। वहां, चेतन के ताऊ भगवान सिंह ने कहा, चेतन उल्टी-सीधी ड्यूटी और बार-बार तबादलों से परेशान था। उसके साथी, अधिकारी सबको पता था कि वह मानसिक रूप से परेशान है, लिहाजा विभाग को उसे हथियार नहीं देना चाहिए था। इसके साथ ही भगवान सिंह ने कहा, हम तो वसुधैव कुटुंबकम को मानने वाले लोग हैं। किसी भी परिवार के सदस्य की जिंदगी जाने से उस परिवार को क्या गुजरती है, हम जानते हैं। इस घटना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। हमारे परिवार में देश की सेवा परंपरा रही है, छोटा भाई कुछ दिन पहले ही सेना से सेवानिवृत्त होकर आया है।

    Share:

    राहुल गांधी सुबह 4 बजे पहुंच गए आजादपुर मंडी, सब्जियों के दाम पर की लोगों से बात

    Tue Aug 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार सुबह के 4 बजे दिल्ली (Delhi) के आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) पहुंच गए. यहां वह सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों (Vegetable vendors-traders) व अन्य लोगों से मिले. सब्जियों के दाम (rates of vegetables) पर लोगों से बात की। पिछले दिनों आजादपुर मंदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved