img-fluid

बद्रीराम जाखड़ के पोते की हो रही शाही शादी, बनाया स्कॉटलैंड का किला, 300 से ज्यादा लगाए गए टेंट

January 26, 2023

बाड़मेर (Barmer) । राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में एक ऐसी शादी (wedding) होने वाली है, जिसके चर्चे देश और विदेश में हो रहे हैं. पाली से सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ (Badri Ram Jakhar) के पोते की शाही शादी NRI कारोबारी की बेटी के साथ हो रही है. करोड़ों रुपये के खर्चे वाली इस शादी के लिए पूरे बूढ़ातला गांव का ही कायाकल्प कर दिया गया है. इस शादी के लिए टेंट सिटी बनाई गई है और पंडाल को स्कॉटलैंड के फोर्ट (scotland fort) की तरह बनाया गया है.

गांव में फोर्ट और रिजॉर्ट बनाया गया है. यहां 300 से ज्यादा टेंट लगाकर हजारों की तादाद में पेड़- पौधे, हैलीपेड और सड़क बनाकर पंडाल तैयार किया गया है. यह शादी बाड़मेर जिले के भिंयाड में होने जा रही है. बता दें, एनआरआई नवल किशोर गोदारा के बेटी की शाही शादी में करीब 10 हजार मेहमान शामिल होंगे. बूढ़ातला गांव में बीते करीब दो माह से पंडाल से लेकर हैलीपैड बनाने का काम चला. गांव में सैंकड़ों की तादाद में कारीगर व मजदूरों ने काम किया.


गांव में करीब 5.5 लाख वर्ग फीट में स्कॉटलैंड के किले की तर्ज पर पंडाल तैयार करवाया गया. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने से 200 से ज्यादा कारीगरों ने इस शाही पांडाल और टेंट सिटी को तैयार किया. डिजाइनर महेंद्र सिंघवी ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इस तरह का डिजाइन तैयार किया गया है. दो दिन 26 व 27 को होने वाले फंक्शन के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, बारातियों व मेहमानों के लिए अलग से टेंट सिटी बसाई गई है. संगीत, शादी और सभा का अलग-अलग पंडाल बना है. बारातियों के खाने की व्यवस्था बिल्कुल अलग से की गई है.

जानकारी के मुताबिक एनआरआई नवल किशोर गोदारा 25 साल पहले मजदूरी करते थे. फिर गुजरात से साउथ अफ्रीका काम करने के लिए चले गए थे. वहां उन्होंने धीरे-धीरे अपना खुद का काम शुरू किया. चंद ही सालों में गोदारा ने कॉस्मेटिक से लेकर माइनिंग और अन्य व्यापार शुरू किए और रातों-रात करोड़पति बन गए.

गांव में ही करना चाहते थे था बेटी की शादी
नवल किशोर गोदारा ने बताया कि उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं. हर पिता का सपना होता है कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें. मैं भी देश के बड़े रिजॉर्ट में बेटी की शादी कर सकता था. लेकिन मुझे अपनी बेटी की शादी गांव में ही करनी थी. इसलिए 2 महीने पहले ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी गईं थी. 200 से ज्यादा कारीगर दिसंबर से टेंट सिटी से लेकर शादी के पांडाल और रिजॉर्ट तैयार करने में लगे हुए थे. जो बढ़कर 400 के आसपास हो गए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं दिया गया न्योता
जानकारी के मुताबिक इस शाही शादी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर बीजेपी, कांग्रेस के तमाम नेताओं और बड़े- बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. इसलिए गांव में हेलीपेड बनाए गए है. 26 जनवरी को संगीत का कार्यक्रम हैं और 27 जनवरी को भव्य शादी समारोह का आयोजन होगा.

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के घर से आएगी बारात
अशोक गहलोत के बहुत ही करीबी और पाली जिले से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के घर से यहां बारात आएगी. जिसमें विधायक, मंत्री से लेकर बड़े नेताओं के आने की भी संभावना है. हर एक चीज के लिए अलग से अरेंजमेंट किया गया है. ताकि किसी भी बाराती को कोई परेशानी ना हो.

Share:

Ukraine की हर मदद को तैयार US, सर्दी खत्म होते ही बढ़ेगी रूसी हमलों की रफ्तार!

Thu Jan 26 , 2023
वाशिंगटन (washington)। रूस (against russia) के खिलाफ यूक्रेन (ukraine) को पैट्रियॉट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot missile defense system) देने के बाद अब अमेरिका (America) ने उसे युद्धक टैंक (battle tank) भेजने का भी एलान किया है। इसके अलावा जर्मनी ने भी यूक्रेनी सेना की मदद के लिए टैंक भेजने की घोषणा कर डाली है। ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved