उज्जैन। कल महाकाल की अंतिम सवारी है और साथ ही सोमवती अमावस्या भी इसलिए कल शिप्रा नदी रामघाट और सोम कुंड पर भीड़ जुट सकती है। प्रशासन द्वारा यहाँ स्नान की व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना काल के बाद कल सोमवती अमावस्या पर पहले स्नान की अनुमति दी जा रही है। इससे पहले शनिचरी अमावस्या पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। कल स्नान की अनुमति दी गई है और कल शाही सवारी भी निकलने वाली है। रामघाट और सोम कुंड पर भीड़ जुटेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह व्यवस्था शुरू कर दी। सोम कुंड पर साफ-सफाई करवाई गई और यहाँ चेंजिंग रूम, बेरिकेट और पानी के लिए फव्वारे लगाए गए हैं।
इन से स्नान कराया जाएगा। एक साथ इस स्थान पर भीड़ नहीं हो इसलिए यहाँ आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं और बैरिकेटिंग की गई है, ताकि बारी-बारी से स्नान कर लोगों को बाहर निकाला जा सके, सुबह से यहाँ व्यवस्थाएं हो रही है। दो दिन पहले तक शिप्रा में सोमतीर्थ कुंड के आसपास बाढ़ का पानी जमा था। इसकी भी नगर निगम को सफाई करनी पड़ रही है। कल सवारी के दौरान पालकी पूजन को देखते हुए रामघाट से लेकरआसपास के घाटों कोभी साफ किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved