img-fluid

Megan Markle पर स्टाफ को धमकाने के आरोप की जांच कराएगा शाही परिवार

March 15, 2021

लंदन। ब्रिटिश राजघराने के छोटे बेटे हैरी (Harry) से विवाह कर ससेक्स की रानी बनी अमेरिकी टीवी कलाकार मेगन मार्कल (Megan Markle) द्वारा बकिंघम महल के स्टाफ को धमकाने के आरोपों की जांच करवाई जाएगी। बकिंघम महल प्रशासन ने यह जांच बाहरी एजेंसी से करवाने का निर्णय लिया है। जांच एजेंसी कोई लॉ फर्म हो सकती है। मेगन मार्कल पर आरोप हैं कि उन्होंने महल के दो निजी सहयोगियों को धमका कर राजघराने से बाहर निकाल दिया था। वहीं तीसरे सहयोगी पर अविश्वास जताते हुए उसे भी धमकाया।


अक्तूबर 2018 के मामले बकिंघम पैलेस ने लिया फैसला
अक्तूबर 2018 में स्टाफ सदस्य ने ईमेल भेजकर महल प्रशासन से इसकी शिकायत की थी, लेकिन तब इसे अनसुना कर दिया गया। अब दावा किया जा रहा है कि मेगन व हैरी द्वारा ओपरा विनफ्री को दिए साक्षात्कार से पहले ही जांच के आदेश दे दिए गए थे। उस साक्षात्कार में मार्कल व हैरी ने दावा किया था कि उन्हें शाही परिवार से जुड़े कुछ सदस्यों ने परेशान किया। मार्कल के अश्वेत होने की वजह से उनके होने वाले बच्चे के रंग को लेकर टिप्पणी की गई। आत्महत्या को प्रवृत्त मार्कल को उचित मनोचिकित्सकीय मदद भी प्रदान नहीं की गई।

Share:

ऐसे करें Android और iPhone पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड, यह है आसान तरीका

Mon Mar 15 , 2021
नई दिल्‍ली । कई बार हम फोन पर बातचीत करते समय किसी जरूरी कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं. नॉर्मल कॉल तो आसानी से रिकॉर्ड हो जाती है क्‍योंकि आपके मोबाइल फोन में इनबिल्‍ट कॉल रिकॉर्डर ऐप (Inbuilt call recorder app) होता है. लेकिन वॉट्सऐप (WhatsApp) कॉल को रिकॉर्ड करना थोड़ा ट्रिकी होता है. इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved