• img-fluid

    मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रही Royal Enfield की नई बाइक, फीचर्स भी होंगे जबदस्‍त

  • November 28, 2022

    नई दिल्‍ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) ने हाल ही में 2022 राइडर मेनिया में नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर मोटरसाइकिल (Motorcycles) पेश की है. यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक हो सकती है. नई क्रूजर जनवरी 2023 में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी सिर्फ Super Meteor पर ही नहीं रुकने वाली है. इसके बाद भी 650cc की कई मोटरसाइकिलें लॉन्च की जानी है. Royal Enfield अपनी 650cc मोटरसाइकिल सीरीज को बढ़ाने की तैयारी में है.


    रॉयल एनफील्ड अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म को पहले से ही इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी इस्तेमाल करती है. नई सुपर मीटियर 650 में भी इसका इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर 650 और एक नई एडवेंचर बाइक में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा. शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग जारी है. वहीं, रॉयल एनफील्ड के इंजीनियरों को एडवेंचर मोटरसाइकिल के चेसिस में कुछ बदलाव करने होंगे.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एडवेंचर बाइक में वायर-स्पोक एलॉय व्हील, सिग्नेचर टॉल एंड अपराइट एडीवी स्टांस, स्कूप्ड-आउट राइडर सीट और बड़ा हैंडलबार मिल सकता है. मोटरसाइकिल में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, अपस्वेप्ट हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट होगा और रियर लगेज रैक होगी. नई मोटरसाइकिल का वजन इंटरसेप्टर (करीब 200 किग्रा) और सुपर मीटियोर (240 किग्रा) से ज्यादा होगा.

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन, SG650 कॉन्सेप्ट (जिसे 2021 EICMA में पेश किया था) का प्रोडक्शन वर्जन हो सकती है. SG650 कॉन्सेप्ट में बॉबर जैसी राइडर सीट थी हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में सिंगल और ट्विन-सीट ऑप्शन मिल सकता है. मोटरसाइकिल में गोल आकार का हेडलैंप, रियर व्यू मिरर और टेल-लाइट के साथ रेट्रो-स्टाइलिंग मिल सकती है. इसमें अलॉय और ब्लैक्ड-आउट सुपर मीटियर जैसा एग्जॉस्ट होगा.

    Scrambler 650 की भी टेस्टिंग जारी है. इसमें 2-इन-टू-1 एग्जॉस्ट सिस्टम हो सकता है, जो RE के 650cc लाइन-अप में पहली बार दिया जाएगा. स्पॉट किए गए मॉडल में ऑफ-रोड साइज में वायर-स्पोक एलॉय व्हील थे, जिसमें फ्रंट व्हील रियर से बड़ा दिखाई दिया था.

    Share:

    US में बिजली पोल से टकराया प्लेन, हजारों घरों में छाया अंधेरा

    Mon Nov 28 , 2022
    वॉशिंगटन। अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी (Montgomery County, US) में रविवार को एक हवाई जहाज बिजली लाइनों से टकरा गया इससे पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी शहर (Montgomery County, US) में बिजली गुल (power failure) हो गई, जिससे करीब 90 हजार से अधिक घरों में बत्‍ती गुल हो गई। मीडिया खबरों के अनुसार अमेरिका के मैरीलैंड में मोंटगोमरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved