img-fluid

Royal Enfield भारत में आज लॉन्‍च करेगी नई Classic 350 बाइक, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

September 01, 2021

नई दिल्ली। 2021 Royal Enfield Classic 350 दमदार बाइक भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज बाइक निर्माता Royal Enfield आज यानि 1 सितंबर 2021 को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है । यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय़ बाइक है। कंपनी ने इसका पहला जेनरेशन साल 2009 में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का शानदार साथ मिला। यही कारण था कि पहले जेनरेशन वाली Classic 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रही।

लोकप्रियता का ही नतीजा रहा, जहां कंपनी ने आज तक इसकी डिजाइन में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है। मौजूदा बाइक की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये है, जो 2.06 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई जेनेरेशन वाली बाइक थोड़ी महंगा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल की कीमत (2021 Royal Enfield Classic 350 price) 1.90 लाख से 2.15 लाख रुपये तक हो सकती है।


2021 Royal Enfield Classic 350 को कंपनी सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट और डुअल-चैनल एबीएस वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें सिंगल सीट और डुअल सीट चुनने का विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 5 ट्रिम्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome ट्रिम शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी इसे 11 कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है।

सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो इस बाइक को J प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिया जा सकता है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो, इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 19-इंच का पहिया और रियर में 18-इंच का पहिया दिया जा सकता है। इस नई बाइक का वजन 195 किलोग्राम के आसपास हो सकता है।

पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो नई जेनरेशन वाली Classic 350 में पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स मिलेगा। इसका इंजन काउंटर बैलेंस शॉप्ट के साथ आ सकता है, जो बाइक की वाइब्रेशन को और भी कम कर देगा।

Share:

Realme GT Neo Gaming फोन जल्‍द होगा लेगा एंट्री, लॉन्‍च से पहले फीचर्स व कीमत हो गई लीक

Wed Sep 1 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने लेटेस्‍ट Realme GT Neo Gaming स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर ने Realme GT Neo Gaming स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी लीक कर दी है। रियलमी जीटी नियो गेमिंग को लेकर माना जा रहा है कि Realme […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved