नई दिल्ली। देश की जानीमानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अगले साल 4 नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इन बाइक के जरिए रॉयल एनफील्ड ग्लोबल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। रॉयल एनफील्ड के अनुसार इन बाइक का इंजन 250cc से 750cc के बीच होगा। जिन्हें 2021 में हर तीन महीने के अंतराल पर लॉन्च किया जाएगा।
NEW-GEN रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे लोकप्रिय क्लासिक 350 बाइक का नया वर्जन साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। इस बाइक को कंपनी ने ‘J’ architecture प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको straight-line stability और बिना किसी समस्या के ड्राइव करने का आनंद मिलेगा। कंपनी इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलेण्डल एयर कूल्ड इंजन देगी। जो रॉयल एनफील्ड Meteor 350 जैसे होगा।
ROYAL ENFIELD INTERCEPTOR 350 : रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर को हाल ही में चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लीक हुई फोटो के अनुसार इस बाइक में कंपनी ने ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम के बजाय सिंगल साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट दी है। नई इंटरसेप्टर 350 बाइक में आपको पुरानी इंटरसेप्टर 350 और Meteor 350 की बहुत सी झलक देखने को मिल सकती है।
ROYAL ENFIELD 650 CRUISER : रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर का काफी दिनों से यूजर्स इंतजार कर रहे है। इस बाइक को कंपनी अगले साल जून के महीने में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को कंपनी ने RE 650 twins के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है। बाइक के कुछ फीचर्स आपको रॉयल एनफील्ड KX से भी प्रभावित मिल सकते है। पहली बार कंपनी ने 2019 में इटली में EICMA Motor Show में प्रदर्शित किया था। इस बाइक में आपको स्लंग प्रोफाइल के साथ लॉग व्हीलबेस मिलेगा। इसके साथ ही बाइक में सर्कुलर हेडलैंप, फिनिश्ड अलॉय व्हील्स और सिलेंडर फ्यूल टैंक मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved