img-fluid

Royal Enfield मार्केट में जल्‍द लेकर आ रही ये धांसू बाइक, इन जबरदस्‍त फीचर्स से होगी लैस

November 06, 2021

नई दिल्ली। वाहन निर्मता कंपनी Royal Enfield जल्द ही मार्केट में दो धांसू बाइक Royal Enfield Super Meteor 350 और 2022 Royal Enfield Scram 411 लॉन्च करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी के मौजूदा एडवेंचर ऑफ रोडिंग बाइक RE Himalayam का सस्ता वेरिएंट हो सकती है, जो एडवेंचर बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर है।

लीक इमेज में बहुत कुछ दिखा
हाल ही में Royal Enfield Scram 411 की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एडवेंचर बाइक होगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगी। @this_is_comet ने हाल ही में इसकी लीक इमेज जारी की, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के बारे में पता चला है। लीक इमेज के मुताबिक यह हिमालयन से काफी इंस्पायर्ड है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमायलन स्टाइल के फ्यूल टैंक समेत अन्य सिमिलर डिजाइन दिखेंगे।



इंजन, पावर, लुक और संभावित कीमत
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमालयन की अपेक्षा अलग तरीके के टेललैंप और रियर इंडिकेटर के साथ ही रिवाइज्ड हेडलैंप मास्क और बड़ी विंड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें स्प्लिट सीट और कंफर्टेबल पीलियन सीट देखने को मिलेंगे। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकते हैं। इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा होगा, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

Share:

15 जून से नवम्बर तक , इंदौर में डेंगू के सबसे कम मरीज मिले

Sat Nov 6 , 2021
6 दिन में डेंगू बुखार  के  सिर्फ 15 नए मरीज  मिले  मेडिकल कॉलेज में  किट नही होने से जाँचे अटकी इंदौर। विगत 15 जून से कल तक शहर (City) सहित जिले में डेंगू बुखार (dengue fever) पीड़ितों के सबसे कम आंकड़े सामने आए है।  स्वास्थ्य विभाग (health department) के मलेरिया अधिकारी के  अनुसार ,पिछले 6 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved