नई दिल्ली। वाहन निर्मता कंपनी Royal Enfield जल्द ही मार्केट में दो धांसू बाइक Royal Enfield Super Meteor 350 और 2022 Royal Enfield Scram 411 लॉन्च करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी के मौजूदा एडवेंचर ऑफ रोडिंग बाइक RE Himalayam का सस्ता वेरिएंट हो सकती है, जो एडवेंचर बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर है।
लीक इमेज में बहुत कुछ दिखा
हाल ही में Royal Enfield Scram 411 की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एडवेंचर बाइक होगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगी। @this_is_comet ने हाल ही में इसकी लीक इमेज जारी की, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के बारे में पता चला है। लीक इमेज के मुताबिक यह हिमालयन से काफी इंस्पायर्ड है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमायलन स्टाइल के फ्यूल टैंक समेत अन्य सिमिलर डिजाइन दिखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved